शाही ईदगाह में 10 हजार से अधिक नमाजी पढ़ेंगे ईद की नमाज, तैयारी हुई पूरी
जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी(जालौन) एक महीने के पवित्र रोजे के समापन के बाद आने वाले ईद उल फित्र को लेकर शाही ईदगाह समेत आधा दर्जन मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की जाएगी। शाही ईदगाह में 10 हजार से अधिक नमाजियों के द्वारा ईद की नमाज अदा की जाएगी। ईदगाह में सफाई तथा धुलाई की व्यवस्था की गई है।
तय कार्यक्रम के अनुसार शाही ईदगाह में ईद की नमाज सुबह साढ़े आठ बजे मुफ़्ती-ए-शहर मौलाना नजमुल हुदा के द्वारा अदा कराई जाएगी। इससे पहले विख्यात दरगाह ख़ानक़ाह शरीफ में मौलाना अशफाक अहमद बरकाती ईद की नमाज सुबह सवा आठ बजे पढ़ायेंगे। इसी प्रकार मुड़िया गुम्बद मस्जिद गल्ला मंडी, मीर मस्जिद बड़ा बाजार, शुभान मस्जिद हरीगंज के अलावा निकटवर्ती ग्राम गुलौली की मस्जिदों में भी ईद की नमाज अदा कराई जाएगी। उपजिलाधिकारी हेमंत पटेल, क्षेत्राधिकारी डॉ. देवेंद्र कुमार पचौरी, कोतवाल कामता प्रसाद, अतिरिक्त निरीक्षक मोहम्मद अशरफ के द्वारा धर्मस्थलों के आसपास जायजा लिया गया है। वही पालिकाध्यक्ष अरविंद यादव तथा अधिशासी अधिकारी अवनीश शुक्ला के द्वारा धर्मस्थलों के आसपास तथा रास्तों में सफाई एवं कलई का छिड़काव कराया जा रहा है।
What's Your Reaction?