सड़क दुर्घटना के बाद मारपीट, इलाज के दौरान अधेड़ की मौत
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी (जालौन) घटना बीते रविवार लगभग 8.30 बजे यमुना पट्टी के व्यास मंदिर और जौँधर रपटे के बीच सड़क किनारे की है। जब ग्रामीणों ने एक मोटरसाइकिल व एक साइकिल व 2 लोगों को मौके पर पड़ा देखा तो एम्बुलेंस को दुर्घटना की सूचना दी। एम्बुलेंस मौके पर पहुँचीं व घायल अवस्था में बाइकसवार को सीएचसी लेकर आयी। परन्तु सिर पर गम्भीर चोट होने पर उसे अचेतावस्था में रिफर कर दिया गया। जिसके बाद उसे कानपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां मंगलवार को उसने दम तोड़ दिया। मृतक के परिजन मारपीट कर हत्या किए जाने के आरोप लगा रहे हैं। वहीं पुलिस ने गत मंगलवार को दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है व पीएम रिपोर्ट के आधार पर सम्बंधित धाराएं बढ़ाये जाने की बात कही जा रही है।
मनोज पांडे पुत्र स्व. रामबाबू पांडे निवासी मिर्जामंडी ने बताया कि मृतक प्रसन्न पाण्डेय उर्फ शानू पुत्र स्व० श्री चन्द्रभान पाण्डेय मेरे चाचा का लड़का था। जो कि गुढाखास में शराब की दुकान में सेल्समैन का कार्य करता था। वहां से वह रविवार को 8.30 बजे अपने घर मुहल्ला मिर्जामण्डी लौट रहा था। ग्राम मदारपुर में व्यास मन्दिर से 100 मीटर पहले अपनी मोटर साइकिल से आ रहा था तथा कालपी की ओर से मुन्ना (वाचर) पुत्र अज्ञात निवासी मुहल्ला हरीगंज कालपी शराब के नशे में अपनी साइकिल से जा रहा था, उसने अपनी साइकिल मोटर साइकिल में लड़ा दी तो प्रसन्न पाण्डेय उर्फ शानू से उसकी कहासुनी हो गयी और मुन्ना ने गाली गलौज करना शुरू कर दिया तथा उसने फोन करके अपने मुहल्ले व घर के लोगों को बुला लिया। जिसमें 4-5 अज्ञात नवयुवक आ गये जिन्होनें अपनी लाठी से मोटर साइकिल तोड़ दी तथा प्रसन्न पाण्डेय को लाठियों से मारा पीटा जिससे उसके सिर में गम्भीर चोटें आ गईं। तभी वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने एम्बुलेंस को सूचना दी। उक्त प्रकरण में मंगलवार तहरीर दी गयी थी। जिसके आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 308, 323, 504, 427, 34 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। वहीं घायल प्रसन्न पांडे की मंगलवार रात्रि मौत हो गयी, जिसकी जानकारी मृतक के भाई ने कोतवाली पुलिस को देते हुए अवगत करा दिया है कि उक्त मारपीट की घटना के कारण ही मेरे भाई की मौत हुई है। उक्त प्रकरण में पुलिस का कहना है कि दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उसके आधार पर सम्बंधित धाराओं में इजाफा किया जाएगा। वहीं पुलिस घटना की तहकीकात में जुट गई है। वहीं पुलिस सूत्रों की मानें तो मुन्ना वाचर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
फोटो - मृतक प्रसन्न पांडे उर्फ सानू
What's Your Reaction?