रेलवे क्रॉसिंग के टूलेन ओवरब्रिज का निर्माण मई में पूरा होने की उम्मीद

May 2, 2024 - 18:33
 0  105
रेलवे क्रॉसिंग के टूलेन ओवरब्रिज का निर्माण मई में पूरा होने की उम्मीद

अमित गुप्ता

कालपी जालौन

कालपी(जालौन)। पिछले 8 वर्षों से धीमी गति से 33 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन ओवरब्रिज का कार्य मई माह के अंतिम पखवारे में पूरा हो जाएगा। निर्माण कार्य को लेकर क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी को कार्यदाई संस्था के इंजीनियरों के द्वारा जल्द ही एक साइड के ओवरब्रिज को पूरा करने का आश्वासन दिया था। 

विदित हो कि वित्तीय वर्ष 2017-18 में कार्यदायी संस्थाओं रेलवे विकास निगम लिमिटेड तथा उ.प्र. राज्य सेतु निगम के द्वारा जोल्हूपुर रेलवे क्रासिंग में काम शुरू कराया गया था। प्रारम्भ से ही निर्माण कार्य बहुत ही धीमी गति से चलता रहा। कार्य में गतिशीलता लाने के लिए समय-समय पर मंडल कमिश्नर, जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी एवं अन्य उच्चाधिकारियों के द्वारा मौके का स्थलीय निरीक्षण करते रहे हैं। निर्माण कार्य की वजह से कई महीनों से भारी वाहनों का आवागमन भी बंद हैं। पिछले सप्ताह क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी ने भी ग्रामीणों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। विधायक ने राज्य सेतु निगम लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर मुकेश कुमार तथा अवर अभियंता आरके सचान से धीमी गति से कार्य किये जाने पर नाराजगी जाहिर की थी। अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि ओवरब्रिज के टू लेन का काम मई के आखिरी सप्ताह में पूरा कर लिया जाएगा तथा गाड़ियों का आवागमन भी शुरू हो जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow