सीएचसी में वाटर कूलर खराब, टंकी से निकल रहा गर्म में पानी, मरीजो का हाल-बेहाल
अमित गुप्ता
कदौरा जालौन
कदौरा /जालौन भीषण गर्मी में कुछ दिन पहले अचानक ही एच सी मैं लगे वाटर कूलर खराब हो जाने से टंकी से गर्म पानी निकल रहा है जिससे मरीज पानी के लिए यहां वहां भटकते देखे जाते हैं जिसकी सूचना अधीक्षक को मिलते ही जल्द ही व्यवस्था में सुधार का आश्वासन अधिकारियों द्वारा दिया गया है कदौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कुछ दिन पहले खराब हुए वाटर कूलर के अलावा गर्म पानी आने की वजह सेमरीज को पेयजल की समस्या से सामना करना पड़ रहा है जिससे अस्पताल में एडमिट मरीज व तीमारदारों को अस्पताल से बाहर पानी पीने जाना पड़ता है क्योंकि भीषण गर्मी में लोगों को दवा के साथ साथ पेयजल की आवश्यकता है और अस्पताल ऐसा स्थान है जहां पेयजल अति आवश्यक है। फिलहाल उक्त अस्पताल में पेयजल की व्यवस्था तो है लेकिन कुछ दिन पहले आई खराबी से वाटर टैंक से गर्म पानी निकल रहा है जिससे दोपहर में कोई मरीज उक्त पानी का सेवन नहीं कर पाते हैं साथ ही कई बार मृतक शव पहुंचने परभी उक्त सी एचसी लोगों को कई घंटों तक अस्पताल में ही रुकना पड़ता है ऐसे में पानी की विशेष आवश्यकता होती है गत दिन सी एच सी मैं मरीज व तीमारदारों मैं दीनदयाल रामू केशव प्रसाद छुन्ना भाग्यश्री सहित अन्य लोगों द्वारा अधीक्षक से उक्त वाटर कलर सही करने की मांग की गई जिस पर अधीक्षक द्वारा जल्द ही उसे ठीक करने का आश्वासन दिया गयाअधीक्षक विनोद कुमार द्वारा कहा गया इसी वजह से कूलर खराब होने की जानकारी मिली है जिसे जल्द ही ठीक कराया जाएगा जिससे आने वाले मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो सके।
फोटो- खराब कुलर दे रहा गर्म पानी
What's Your Reaction?