जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने दिया मतदान कर्मचारियों को प्रशिक्षण

May 9, 2024 - 19:12
 0  82
जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने दिया मतदान कर्मचारियों को प्रशिक्षण

अमित गुप्ता

उरई जालौन 

उरई (जालौन) जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिये मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण दो पालियों में 600 मतदान कार्मिकों को राजकीय मेडिकल कालेज के थियेटर लेब में सम्पन्न हुआ।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रशिक्षण के दौरान सम्बोधित करते हुये कहा कि पीठासीन अधिकारी व प्रथम, द्वितीय व तृतीय मतदान कार्मिक निर्वाचन सकुशल कराने के लिये भलीभांति प्रशिक्षण ले, जिससे त्रुटिरहित चुनाव सम्पन्न किया जा सके। उन्होने कहा कि निर्वाचन विधि एवं प्रक्रिया में समय-समय पर संशोधन होते रहते है, पूर्व निर्वाचन में यदि आप द्वारा कार्य किया गया है तब भी यह आवश्यक है कि इस प्रक्रिया को समझ लें। आप निर्वाचन प्रक्रिया की सैद्धान्तिक एवं व्यवहारिक समयक जानकारी निर्देश पुस्तिका एवं समस्त प्रपत्रों द्वारा कर लें, ताकि मतदान के दिन आप स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव करवा सके। उन्होने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान महत्वपूर्ण निर्देशों को अपनी डायरी में नोट कर ले तथा अपनी शंका का समाधान अवश्य कर लें। उन्होने कहा कि पोलिंग पार्टी रवाना होने के दिन सामग्री काउण्टर से आपको निर्वाचन से संबंधित सामग्री और सूची मिलेगी, उस सूची से सामग्री का मिलान कर सुनिश्चित कर ले कि सभी सामग्री निर्धारित मात्रा में प्राप्त हो गयी है यदि कोई सामग्री नही है या कम मात्रा में है तो संबंधित काउण्टर से सम्पर्क कर उसे प्राप्त करने के बाद ही निर्धारित वाहन से अपने गन्तव्य बूथ पर रवाना होगे। उन्होने कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 का मतदान एम3 माडल इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन के साथ वीवीपैट से कराये जायेगे, वीवीपैट एम3 माडल लगाने का उद्देश्य यह है कि मतदाता ने जिसे वोट दिया है वह इसके माध्यम से एक पर्ची जो प्रिन्ट होती है उसे एक पारदर्शी स्क्रीन पर देखकर सन्तुष्ट हो सके कि उसका वोट उसके प्रत्याशी को ही गया है, वीवीपैट में यह पर्ची 07 सेकेण्ड दिखायी देने के बाद वोटर स्लिप कम्पार्टमेंट में कट कर गिर जाती हैं, यह पर्ची मतदाता को देखने के लिये है न कि उसे देने के लिये। उन्होने कहा कि मतदान के दिन प्रातः कन्ट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट व वीवीपैट को माॅकपाल के लिये तैयार करना है। बैलेट यूनिट को वीवीपैट से जोड़ेगे एवं वीवीपैट केबिल को कन्ट्रोल यूनिट से जोड़कर ब्लैक नांव को खड़ी अवस्था में करने के बाद ही कन्ट्रोल यूनिट का स्विच आॅन किया जायेगा। उन्होने कहा कि माॅकपाल निर्धारित मतदान कक्ष में वास्तविक मतदान के नियत समय प्रातः 07ः00 बजे से 90 मिनट पहले शुरू किया जायेगा। उन्होने कहा कि मतदान अभिकर्ताओं का 15 मिनट इन्तजार किया जायेगा, पोलिंग ऐजेन्ट के न होने पर मतदान कर्मी यदि सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट उपस्थित है तो वह भी माॅकपाल की प्रक्रिया में भाग लेगे। माॅकपाल में कम से कम 50 वोट डाले जायेगे साथ ही नोटा सहित सभी प्रत्याशियों को वोट डाला जायेगा। उन्होने कहा कि माॅकपाल होने के बाद क्लोज-रिजल्ट-क्लियर (सीआरसी) करना न भूले। उन्होने कहा कि माॅकपाल समाप्ति के बाद वास्तविक मतदान के लिये कन्ट्रोल यूनिट को तैयार करना हैं। उन्होने कहा कि मतदान केन्द्र में मतदान से संबंधित विवरण पीठासीन अधिकारी की डायरी में लिखना, मतदान प्रक्रिया की समयावद्धि में समस्त बिन्दुओं के संबंध में डायरी उचित रूप से भरी जाये, आपकी ओंर से किसी भी चूक को माननीय भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अति गम्भीरता से लिया जायेगा।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र त्रिपाठी, उपजिलाधिकारी प्रशिक्षु आरती साहु, राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर संजीव कुमार व राघवेन्द्र सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow