काशी से आई अग्नि यज्ञ कुंड में प्रज्वलित कर कथा व्यास द्वारा कराया गया कथा का रसास्वादन*

May 14, 2024 - 18:36
 0  29
काशी से आई अग्नि यज्ञ कुंड में प्रज्वलित कर कथा व्यास द्वारा कराया गया कथा का रसास्वादन*

वीरेंद्र सिंह सेंगर 

पंचनद धाम औरैया। जनपद के एकमात्र अति महत्वपूर्ण, ऐतिहासिक, धार्मिक, और पौराणिक स्थल पवित्र पांच नदियों का महासंगम पंचनद धाम क्षेत्र में आज से प्रारंभ हुए श्री सीताराम महायज्ञ का विधिवत यज्ञ कुंड में काशी से लाई गई अग्नि को प्रज्वलित कर कथा का कथा व्यास जी द्वारा रसास्वादन कराया गया जिसमें कथा व्यास संत श्री सियाराम दास जी के मुखारविंद से आज ग्राम फरिहा का शाब्दिक और पौराणिक अर्थ के साथ-साथ भागवत कथा के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कथा का रसास्वादन कराया गया।

ज्ञात हो कि यह श्री सीताराम महायज्ञ दिनांक 13 मई से 23 मई तक औरैया जनपद के अयाना क्षेत्र में यमुना नदी तट पर स्थित ग्राम फरिहा में स्थित मझखरा महाराज मंदिर पर चल रहा है जिसमें संपूर्ण देश से विद्वान संत समागम और संत सम्मेलन का भी आयोजन रखा गया है वही कार्यक्रम को नदी तट पर होने के कारण आयोजन में और भी भव्यता आई है जिसमें नदी तटवर्ती जनपद जालौन इटावा से भी श्रद्धालुओं का लगातार आना शुरू हो गया है ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow