पत्नी के साथ मारपीट करने पर पुलिस ने किया चालान

कोंच(जालौन) तहसील परिसर में उस समय अफरा तफरी मच गयी जब पत्नी पति के विरुद्ध पुलिस को शिकायती पत्र देने आयी थी तभी पति ने खुन्नस खाकर अपनी के साथ मारपीट कर दी लेकिन उसे क्या पता था कि उसका हस्र क्या होगा और तहसील परिसर में उपस्थित लोगों ने पत्नी के साथ मारपीट करने वाले पति की जमकर मारपीट कर पुलिस के हवाले कर दिया मामला दिन सोमवार का है जब ग्राम कुठौदा हाल निवासिनी ग्राम विरासनी थाना एट शिवांकी पत्नी अमित कुमार दहेज को लेकर पुलिस से शिकायत करने आई थी तभी परिसर में पति अमित कुमार पुत्र राजेश कुमार निवासी कुठौ दा थाना रेढर पहुंच गया और उसने पत्नी के साथ मारपीट कर दी जिस पर उपस्थिति लोगों ने उक्त को पुलिस की हवाले कर दिया जहां पर खेड़ा चौकी प्रभारी वलराम शर्मा ने शांति व्यबस्था भंग होते देख अमित कुमार का धारा 151 में मुकद्दमा दर्ज कर चालान कर दिया।
What's Your Reaction?






