अन्ना मवेशी से टकराकर बाइक सवार की मौत

Nov 18, 2024 - 18:59
 0  232
अन्ना मवेशी से टकराकर बाइक सवार की मौत

जिला संवाददाता 

अमित गुप्ता 

कदौरा जालौन 

कदौरा/जालौन अन्ना मवेशी को बचाने के दौरान वाईक गहरे खड्डे मे गिर गई जिससे वाईक चला रहे युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जब की पीछे बैठा उसका दोस्त गभीर रूप से घायल हो गया सूचना पर पहुंची जलालपुर पुलिस ने शव को पोष्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल युवक को सीएचसी ले कर आए जहाँ से उसे मेडिकल कालेज उरई के लिए रिफर कर दिया कस्बा के मुहल्ला इस्लामाबाद निवासी अंकित चौहान पुत्र पप्पू 24 वर्ष अपने दोस्त नैतिक पुत्र किशन कुमार के साथ किशन की वाईक से सरीला से कदौरा घर आ रहा था तभी जलालपुर के पास अन्ना मवेशी को बचाने के चककर मे वाईक अनियंत्रित हो कर गहरे खाई मे गिर गई तभी आसपास मौजूद ग्रामीणों व राहगीरों ने उन्हें निकाल कर सीएचसी ले कर आए जहाँ डाक्टरो ने अंकित को मृत घोषित कर दिया जब की नैतिक की हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कालेज रिफर कर दिया सूचना पर पहुंची जलालपुर पुलिस ने शव को पोष्टमार्टम के लिए भेज दिया वही जलालपुर थाना प्रभारी ब्रज मोहन का कहना है कि दो युवक बाइक पर सवार होकर कदौरा आ रहे थे जिनकी बाइक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में बेतवा पल के पास गिर गई जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया जिसे सी एच सी कदौरा से मेडिकल के लिए रेफर कर दिया गया है

फाइल फोटो मृतक की-

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow