दबंगों द्वारा अवैध कब्जाधारियों से चबूतरा खाली कराये जाने की उठाई मांग
जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जालौन) नवीन मंडी फल सब्जी ब्यापार संघ के अध्यक्ष पवनकांत रायकवार के नेतृत्व में आज सोमवार को मो. शकील, राजेंद्र, मु. अलताब, अकील, ललित कुमार, नजीर, सोनू वर्मा, राजकुमार, सुनील आदि ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को भेंट करते हुए बताया कि 29 नवम्बर 2023 को दुकानों की ए क्लास, बी-क्लास, सी-क्लास की नीलमी की गयी थी जिसमें सभी लाइसेंस धारी ब्यापारियों ने बढ़चढ़कर बोली बोलने के समय ब्यापारियों ने कहा था कि जो लोग चबूतरों पर अवैध कब्जा किये है जिस पर मजिस्ट्रेट व मंडी सचिव ने कहा था कि जैसे ही तुम्हारे नाम दुकानें होगी चबूतरा खाली करवा दिया जायेगा।जिस पर ब्यापारी संतुष्ट हो गये और बोली बोली उसमें ए-क्लास की 6 दुकानें आवंटित हुई। जिसमें गौरी ट्रेडिंग कम्पनी ली, एस. ट्रेडर्स, रायकवार एडं कम्पनी, न्यू जय किसान फूड कम्पनी, ललित कुमार एण्ड नीरज कुमार, दीपक एण्ड संस शामिल है।उन्होंने बताया कि जो लोग चबूतरे पर अवैध कब्जा किये है उनमें सरताज राईन पुत्र अफसर राईन, ऐजाज राजा पुत्र अजीज राईन, सोएल, इलियास पुत्र सलीम राईन शामिल है।जिनसे चबूतरे से अवैध कब्जा खाली करवाये जाने की मांग प्रशासन से उठाई है।
What's Your Reaction?