स्कूल चलो अभियान के तहत निकाली गई रैली

Jul 1, 2024 - 17:07
 0  37
स्कूल चलो अभियान के तहत निकाली गई रैली

रोहित कुमार गुप्ता

उतरौला/ बलरामपुर स्कूल चलो अभियान के तहत सोमवार को विकास खंड उतरौला व गैड़ास बुजुर्ग के सभी परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों ने बच्चों के साथ जागरुकता रैली निकाली। बीईओ सुनीता वर्मा ने बदलपुर स्थित बीआरसी प्रांगण से स्कूल चलो अभियान की रैली निकाल कर शुभारंभ किया। इस दौरान शिक्षकों और बच्चों ने अभिभावकों को बच्चों का परिषदीय स्कूलों में नामांकन कराने के लिए प्रेरित किया। परिषदीय स्कूलों में छह से 14 वर्ष के बच्चों के शत प्रतिशत नामांकन कराने को लेकर परिषदीय विद्यालयों के बच्चे हाथों ने नारे लिखे ‘आधी रोटी खायेंगे, पढ़ने जरूर जायेगे’, ‘नारी को भी पढ़ना है, देश को आगे बढ़ाना है’ आदि नारे लगा रहे थे। रैली अपने स्कूल से निकाल पूरे गांव का भ्रमण करते हुए वापस स्कूल में पहुंचकर संपन्न हुआ। खंड शिक्षा अधिकारी सुनीता वर्मा ने कहा कि शिक्षा हमें योग्य नागरिक बनाती है। इसलिए हम सभी का कर्तव्य है कि अपने बच्चों खासकर लड़कियों को स्कूल जरूर पढ़ने भेजें। कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा है कि हर लड़का लड़की स्कूल पढ़ने जरूर जाय। इसी लिए सरकार कक्षा आठ तक की मुफ्त शिक्षा के साथ उनको मिड डे मील, नि:शुल्क पुस्तकें, बैग, ड्रेस, जूता मौजा आदि सुविधाएं मुहैया करा रही हैं। उन्होंने अभिभावकों से अपील किया कि वह बच्चों को पढ़ने जरूर भेजें। प्राथमिक शिक्षा के बाद उनको उच्च शिक्षा भी दें। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक शहनाज बेगम, नीलू पांडे, रेहाना खातून, अनीता मिश्रा, कहकशा, ममता वर्मा, आरती, मोहम्मद अयूब, असद फातिमा, अमरनाथ मौर्य,खेसाल सिद्दीकी समेत सभी शिक्षकों ने अपने-अपने क्षेत्र में स्कूल चलो अभियान रैली निकाली।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow