ग्राम पडरी में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा की निकाली गई भव्य कलश यात्रा

Jul 4, 2024 - 17:16
 0  157
ग्राम पडरी में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा की निकाली गई भव्य कलश यात्रा

कोंच (जालौन) विकास खंड के ग्राम पडरी में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा कार्यक्रम की दिन गुरुवार को भव्य विशाल कलश यात्रा निकाली गयी और प्रथम दिन की भागवत कथा व्यास पँ. देवी श्री बंदना उपाध्याय श्री धाम वृंदावन(पूंछ) झांसी ने अपने मुखारबिंद से उपस्थित सैकड़ों श्रोताओ को संगीतमय कथा का रसपान कराया

 भव्य कलश यात्रा दोपहर करीब 2 बजे रामकुंड से प्रारंभ की गई कलश यात्रा में पैदल शामिल रहे श्रद्धालुगण मुख्य मार्ग का भृमण कर चुंगी चौराहे से होते हुए हुल्का देवी मंदिर होते हुए गांव में भ्रमण करते हुए कथा स्थल पहुंची जहां श्रीगणेश जी का पूजन अर्चन कर कथा आरम्भ की गई कलश यात्रा में सबसे आगे सुसज्जित रथ पर पँ.देवी श्री बंदना उपाध्याय विराजमान थी परीक्षत माधुरी देवी पत्नी स्व अनन्तराम निरंजन के सुपुत्र प्रमोद कुमार सिर पर भागवत पुराण रखकर चल रहे थे और पीछे पीछे सैकड़ों की संख्या में महिलाएं एवं युवतियां आम्रपत्तों से सुसज्जित कलश सिर पर रखकर चल रहीं थीं वहीं पुरुष श्रद्धालु माथे पर चंदन का लेप लगाकर हरि नाम हरि कृष्ण का नाम उच्चारण करते हुए तालियां बजा रहे थे और बच्चे भी ध्वज पताकाएं फहराते हुए बैंड बाजों पर बज रहे संगीत पर नृत्य कर आगे बढ़ रहे थे वहीं छोटी छोटी बच्चियां भी देवी के प्रतिबिंब में सजी हुई थीं कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं पर जगह जगह पुष्प वर्षा की गई साथ ही जलपान की भी व्यवस्था की गई थी श्रीमद्भागवत कथा 04 जुलाई प्रारम्भ होकर अनवरत रूप से 10 जुलाई 2024 तक प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से 5 हरि इच्छा तक सुनाई जाएगी 12 जुलाई को भंडारा प्रसाद वितरित किया जाएगा वही दिलीप पटेल वृजेन्द्र कुमार कृष्ण कांत छत्रसाल पटेल राम प्रकाश निरंजन चंद्रपाल निरंजन सुशील कुमार चन्द्र प्रकाश पाठक सत्येंद्र कुमार उर्फ शीलू पटेल ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि,अंकित राज अमन पटेल राजू कुशवाहा योगेंद्र सिंह पटेल ग्याप्रसाद अशोक कुमार राजा बाबू नाती राजा कौशल और आनंद पटेल सहित कलश यात्रा में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु गण मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow