उप जिलाधिकारी में गौशाला का किया औचक निरीक्षण

Jul 6, 2024 - 06:31
 0  157
उप जिलाधिकारी में गौशाला का किया औचक निरीक्षण

कोंच (जालौन) - गौशालाओं में बन्द मवेशियों के खाने पीने और बरसात से बचने के किये गए उपायों का शुक्रवार को एसडीएम ने निरीक्षण किया विकास खण्ड खण्ड के ग्राम पहाड़गांव में ग्राम पंचायत द्वारा गौशाला का संचालन किया जा रहा है। इस गौशाला में एक सैकड़ा के लगभग मवेशी दर्ज है शुक्रवार को एसडीएम ज्योति सिंह ग्राम पहाड़गांव पहुची जहाँ उनको एक भी मवेशी नही मिले जिसको लेकर उन्होंने नाराजगी ब्यक्त करते हुए बीडीओ पत्र लिखा है उन्होंने गौशाला में जाकर जानवरों के लिए पानी से बचने के उपायों को देखा साथ ही भूसा भंडार गृह में जाकर भूसे की गुणवत्ता जांची उन्हें गौशाला में पर्याप्त इंतजाम दिखाई दिए उन्होंने गौशाला के केयर टेकरो से बात की और निर्देशित किया कि वह प्रतिदिन मवेशियों के पीने के पानी को बदलते रहे साफ सफाई रखें कीचड़ और गौबर इकठ्ठा न होने दे भूसे के साथ पौष्टिक आहार गायों को दे एसडीएम ने कहा जानवरों के लिए हरे चारी की ब्यबस्था भी देखी और निर्देश दिए कि हरा चारा भी जानवरों को सुबह शाम खिलवाये साथ ही कहा निर्देश दिए कि गौशालाओं में प्रकाश की ब्यबस्था रहे और लगाए गए सीसीटीवी कैमरे उच्च क्वालिटी के होने चाहिए इस दौरान ग्राम प्रधान कपिल राजपूत एवं लेखपाल बृजेश निरंजन सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow