गौशालाओं में अव्यवस्था पाए जाने पर होगी सख्त कार्रवाई- उपजिलाधिकारी
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी (जालौन) गौशालाओं में गौवंशो की सुविधाओं एवं संरक्षण को लेकर प्रशासन तथा राजस्व विभाग के द्वारा कवायत तेज कर दी गई है। गुरुवार को ग्राम विकास अधिकारियों तथा लेखपालों की मौजूदगी में आयोजित बैठक में उपजिलाधिकारी ने कहा कि अगर किसी भी गौशाला में अव्यवस्था पाई गई, तो जिम्मेदारों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
तहसील सभागार में आयोजित बैठक में उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह, तहसीलदार अभिनव कुमार तिवारी, अधिशासी अधिकारी अवनीश कुमार शुक्ला, खंड विकास अधिकारी कदौरा प्रतिमा शुक्ला, खंड विकास अधिकारी महेवा संदीप मिश्रा, पशु पशु चिकित्साधिकारी एस.के पटेल की मौजूदगी में उपजिलाधिकारी ने कहा कि बरसात के मौसम में गौशालाओं में किसी भी जल भराव या कीचड़ के हालात न बन पाए तथा गांवों में अन्ना पशुओं का विचरण किसी भी सूरत में नहीं होना चाहिए। गौशालाओं में भूसा तथा हरे चारे की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए। उप जिलाधिकारी ने कहा कि अगर कोई गोवंश बीमार होता है तो उसका उपचार तुरंत कराया जाए। इसके अलावा गौशाला में स्वच्छता के पुख्ता इंतजाम रखे जाएं।गौशाला परिसर में गंदगी अगर गंदगी पाई जाती है तो संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि गौशालाओं में बेहतर व्यवस्था बनाए रखना शासन की प्राथमिकताओं में है। किसी भी गौशाला में अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए, अगर गड़बड़ी पाई जाती है तो संबंधित कर्मचारी के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।
फोटो -
What's Your Reaction?