सरकारी नाले के ऊपर बना रखी दुकान, वारिश का पानी नाले से बापिस घरों में घुसा

Jul 7, 2023 - 18:42
 0  204
सरकारी नाले के ऊपर बना रखी दुकान, वारिश का पानी नाले से बापिस घरों में घुसा

अमित गुप्ता

संवाददाता

कदौरा/जालौन लगातार हो रही बारिश से लोगो का जीवन अस्त व्यस्त हो गया वही नगर की गलियो व मुख्य सड़कों पर जलभराव से रास्ता ही बंद हो गई

शुक्रवार दोपहर से हो रही लगातार बारिश से बस स्टैंड के पास बने नाले के ऊपर कुछ लोगो ने अतिक्रमण कर दुकानों का निर्माण करवा दिया है जिनके चलते बारिस के पानी की निकासी नही हो पा रहे और अन्य दुकानदारों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है हर साल घरों के अंदर पानी भर जाता है जिसके चलते काफी नुकसान का सामना करना पड़ता है पावर हाउस के पास से बस स्टैंड की ओर जाने वाली मुख्य सड़क है जिसमे नाले के ऊपर दुकानदारों ने अपने तखत व अपना सामान लगा रहा है कई बार हटाने को भी नगर पंचायत ने कहा लेकिन इसका दुकानदारों पर कोई असर नई दिखा नाले के ऊपर दुकान सफाई कहा से हो बही बस्ती के लोगो ने

दुकानदार राजू विश्वकर्मा,आशु विश्वकर्मा,बउआ गुप्ता,अनिल सिंह,इमरान खान,सनी सिंह आदि ने जानकारी देते हुय बताया कि मुख्य रास्ता पर बने नाले के ऊपर कुछ लोगो ने दुकान बनवाकर नाले को कम कर दिया है जिससे बारिस का पानी दुकानों में घुस जाता है जिसमे चलते दुकान पर रख्खा समान खराब हो जाता है जिससे भारी नुकसान होता है

इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष अर्चना शिवहरे ने जानकारी देते हुय कहा कि जानकारी नही है फिर भी मौके मुआयना किया जाएगा और समस्या का निस्तारण किया जाएगा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow