श्रीमद भागवत कथा समापन के बाद हुआ विशाल भंडारा
व्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन
उरई (जालौन) कालपी तहसील क्षेत्र के ग्राम हैदलपुर में भागवत कथा के समापन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें सैकड़ों साधू संतों और भक्त जनों ने भण्डारा प्रसाद ग्रहण किया !
प्राप्त खबर के अनुसार महामण्डलेश्वर श्री श्री ,1008 मंहत रामकरन दास जी के सानिध्य में ग्राम हैदल पुर में प्राचीन श्री राम जानकी मन्दिर जो कि श्री लक्ष्मी नारायण मन्दिर बडा़ स्थान कालपी जालौन की शाखा है प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीमद भागवत कथा का आयोजन हुआ! दिनांक 18-08-2024 को श्रीमद भागवत कथा का विश्राम हुआ !और सोमवार दिनांक 19-08-2024 को विशाल भण्डारा में सैकड़ों साधू संत पधारे और भण्डारा प्रसाद ग्रहण किया इसके बाद हजारों भक्त जनों ने भण्डारा प्रसाद ग्रहण कर गुरूदेव पूज्य रामकरनदास जी से सुख समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त किया !उक्त पावन अवसर पर प्रमुख रूप से महामण्डलेश्वर निर्भय दास जी महाराज मण्डलेश्वर भगवान दास महाराज गोहनी सरका, महंत शंकरदास करनखेरा, महंत विष्णू दास करतलापुर, सत्यनरायण दास, केशव दास परवई , संत चन्द्रभान दास गोपालपुरा महंत संतोषदास शाजापुर, महंत श्री श्री 1008नरायणदास हनुमान मंदिर बलराम दास बम्होरी कला, श्री श्री 1008 महंत सुरेन्द्रदास कुदारी, महंत लोचन दास, महंत शांति दास, बृजभूषण दास, के अतरिक्त अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा जिला अध्यक्ष राजू पाठक, नगर अध्यक्ष सज्जन त्रिपाठी ,परशुराम सेना अध्यक्ष विवेक तिवारी, बजरंग दल जिला उपाध्यक्ष दीपक शर्मा, नगर संयोजक हर्ष विश्नोई,हिन्दू जागरण मंच प्रमुख नीलाभ शुक्ला हरिश्चंद्र दीक्षित ज्ञानेंद्र मिश्रा अवधेश बाजपेई सोनू महाराज मनोज पाण्डेय कल्लू शुक्ला बट्टू महाराज बड़े विश्नोई अनुराग पंडित आदि की विशेष उपस्थिति रही !
What's Your Reaction?