आगामी जल बिहार के लिए मंदिर के प्रबंधकों ने की नगर पालिका से धनु तालाब में पानी भरवाने की अपील

Aug 31, 2024 - 19:29
 0  121
आगामी जल बिहार के लिए मंदिर के प्रबंधकों ने की नगर पालिका से धनु तालाब में पानी भरवाने की अपील

 कोंच (जालौन) - आगामी जल बिहार महोत्सव को लेकर नगर नगर पालिका में मंदिरो के महंत एवं ब्यबस्थापको के साथ पालिकाध्यक्ष एवं अधिशासी ने बैठक की है समस्याओं के निस्तारण के लिए जल्द कार्य शुरू किया जा रहा है।

आगामी जल बिहार महोत्सव एवं गणेश बिसर्जन को लेकर नगर का धनुतालाब खाली पड़ा हुआ है जहां पर सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है जिसको को लेकर मंदिर एवं गणेश समितियों के सदस्य परेशान है खाली होने के कारण कहा जल बिहार एवं बिसर्जन किया जाएगा शनिवार पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता अधिशासी अधिकारी पवन किशोर मौर्य ने तालाब में जल बिहार करने बाले मंदिरों के श्रीरामलला सरकार मंदिर नृसिंह मंदिर श्री रामचन्द्र जी महाराज मंदिर महंत को बुलाया गया उसने विचार लिए गए जिसको लेकर पालिकाध्यक्ष ने कहा कि नगर का यह बड़ा त्योहार है जो भी ब्यबस्थाए अच्छी से अच्छी हो सकेगी वह पालिका के द्वारा किया जाएगा दो दिनों के अंदर तालाब को साफ सफाई एवं बिसर्जन के कार्य शुरू कर दिए जाएंगे वही ईओ ने कहा कि इस समय तालाब खाली है लेकिन भगवान का जल बिहार कराने एवं गणेश विसजर्न कराने के लिए वह जो अच्छे से अच्छा हो सकेगा वह किया जाएगा मंदिर एवं गणेश समितियों के लोगो से भी बात की जाएगी फिलहाल उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य एवं तालाब खाली है जिसके लिए जल बिहार के लिए वह अलग तालाब बनायेगे वहां पर जल बिहार किया जाएगा गणेश मूर्ति विसर्जन के लिए दूसरी और एक बड़ा तालाब खुदवाया जाएगा जिसमे मूर्ति विसजर्न किया जाएगा जल्द कार्य शुरू होगा कही कोई समस्या आती है तो सूचना जरूर करें इस दौरान ब्यबस्थापक राजेन्द्र पुजारी जितेंन्द्र सिंह निरजंन गोबिंद दास सभासद लकी दुबे आजाद उद्दीन रघुवीर कुशवाहा नरेश कुशवाहा सादाब अंसारी रिजवान कुरैशी आदि मौजूद रहे 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow