ससुर हड़पना चाहता है विधवा बहू की जमीन

कोंच (जालौन) - तहसील के ग्राम चटसारी में महिला के ससुर के साथ षड्यंत्र रचकर कृषि योग्य भूमि का बैनामा फर्जी तरीके से कराने को लेकर सब रजिस्ट्रार को महिला ने शिकायती पत्र सौंप कर मदद की गुहार लगाई है।
ग्राम चटसारी निबासी विधवा मीरा देवी ने शनिवार को उपनिबन्धन कार्यालय में पहुँचकर कारवाहक सब रजिस्ट्रार कालू राम को दिये शिकायती पत्र में बताया कि उनके पति व बच्चे की मृत्यु हो चुकी है उसके ससुर देवी दयाल के तीन पुत्र थे जिनके में से एक कि पत्नी मीरा देवी है अकेला का फायदा उठाते हूए उनके देवर शम्भू दयाल व मोहन फर्जी तरीके से षड्यंत्र रच उनके हिस्से की जमीन का बैनामा अपने नाम करवाना चाह रहे है पीड़िता ने आपत्ति जताई है कारवाहक सब रजिस्ट्रार ने कहा कि अभी तक ऐसा को बैनामा उनके समक्ष होने नही आया है अगर आता है तो जांच करके ही बैनामा किया जाएगा फर्जी हुआ तो कार्रवाई कराई जाएगी।
What's Your Reaction?






