पुलिस टीम ने गौहत्या के 04 तस्कर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Sep 10, 2024 - 14:01
 0  25
पुलिस टीम ने गौहत्या के 04 तस्कर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

 संवाददाता रोहित कुमार गुप्ता

बलरामपुर ।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा वांछित,वारण्टी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना तुलसीपुर क्षेत्र अन्तर्गत गोहत्या हेतु गोतस्करी की हुई घटना के सफल अनावरण हेतु दिये गये सख्त निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार व क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर राकेश कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षकअशोक सिंह थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर के कुशल नेतृत्व में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 201/24 धारा 109/121(1)/61(2)BNS व 3/5ख/8(1)गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम बनाम वाहन संख्या UP21 DT 4779 का चालक जुबैर कुरैशी पुत्र फिरासत निवासी घेरमर्दाना खाँ रामपुर सिटी जनपद रामपुर,वाहन संख्या UP22 BT 2031 का वाहन स्वामी आरिफ अली पुत्र मो0 हनीफ नि0 HN0 352 रामपुर बिलासपुर रोड रामपुर, वाहन सं0 UP22 BT 2031 का चालक नाम पता अज्ञात की विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्तगण बाबू खां उर्फ निरहू पुत्र सफीक,मुस्तकीम पुत्र रियासत निवासी गण गुदरा h/o जद्दापुर थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर,मो0 शमीम पुत्र मो0 छीटन,मजहर खां पुत्र शमसुल्लाह खां निवासी गण गुलहरिया घाट तुरकौलिया थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर को गठित टीम द्वारा कहांरनडीह गांव के पास से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।बाबू खां उर्फ निरहू पुत्र सफीक, मुस्तकीम पुत्र रियासत निवासी गण गुदरा h/o जद्दापुर थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर,मो0 शमीम पुत्र मो0 छीटन,मजहर खां पुत्र शमसुल्लाह खां निवासी गण गुलहरिया घाट तुरकौलिया थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर।दिनांक 01/09/2024 को थाना तुलसीपुर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि गुलरिहा घाट के पास सिवान में कुछ लोग पिकअप पर गोवंशीय पशुओं को लाद रहे हैं। उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मय हमराह व अन्य पुलिस बल के साथ गुलरिहा घाट पहुंचे हेतु तो गुलरिहा घाट से सिवान की ओर बढ़े कि एक पिकअप तेजी से हम लोगों के तरफ आई कि पुलिस टीम ने उसे रोकने का प्रयास किया लेकिन पिकअप चालक गाड़ी लेकर भागने लगा। जिसके सम्बन्ध में थानाध्यक्ष गौरा चौराहा व डीसीआर को सूचना दी गई। आगे बढ़ने पर एक पिकअप पर तीन जानवर लदे पाए गए। भागे हुए पिकअप का पीछा किया गया तो गौरा रोड पर उक्त वाहन अपराधी छोड़ कर अन्धेरे का लाभ उठाते हुए फरार हो गये। उक्त वाहन में पांच जानवर लदे पाए गए।अज्ञात पिकअप वाहन को बरामद कर लिया गया था। इस घटना के दौरान पिकअप का पीछा करते समय पिकअप चालक ने आरक्षी मनीष कुमार पर डंडे से वार कर दिया और पिकअप को पुलिस वालों के ऊपर चढ़ाने का प्रयास किया इस दौरान आरक्षी के गम्भीर चोटे भी आई थी घटना के सम्बन्ध में थाना तुलसीपुर में मु0अ0सं0 201/24 धारा 109/121(1)/61(2)BNS व 3/5ख/8(1)गोवध नि0 अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधि0 बनाम वाहन सं0 UP21 DT 4779 का चालक जुबैर कुरैशी पुत्र फिरासत निवासी घेरमर्दाना खाँ रामपुर सिटी जनपद रामपुर, वाहन सं0 UP22 BT 2031 का वाहन स्वामी आरिफ अली पुत्र मो0 हनीफ निवासी HN0 352 रामपुर बिलासपुर रोड रामपुर 3. वाहन सं0 UP22 BT 2031 का चालक नाम पता अज्ञात पंजीकृत किया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow