त्रिवर्षीय बड़ी पूजा कार्यक्रम की डी एम एवं एस पी ने ली जानकारी
कोंच (जालौन) माँ हुलका देवी त्रिवर्षीय बड़ी पूजा बड़े ही धूमधाम के साथ नगर व क्षेत्र के लोगों द्वारा प्रत्येक तीसरे वर्ष निकाली जाती है जिससे नगर व क्षेत्र को आने वाली देवी आपदाओं व बीमारियों से बचाया जा सके इसी पूजा को लेकर दिन शुक्रवार को जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय व पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार ने मुहल्ला मालवीय नगर स्थित लाला हरदौल मन्दिर पर पहुँचकर लाला हरदौल समिति के अध्यक्ष श्यामदास यागिक ककइया से मुलाकात कर दिन शनिवार निकलने वाली बड़ी पूजा के सम्बंध में विस्तार पूर्वक जानकारी ली और व्यबस्थाओं को देखा जिससे त्रिवर्षीय बड़ी पूजा निर्वाध रूप से सम्पन्न हो सके इस दौरान कोतवाल अरुण कुमार राय नरेंद्र परिहार नरेश वर्मा मुकेश अग्रवाल सहित समिति के लोग मौजूद रहे।
बड़ी पूजा रूट का डी एम व एस पी ने किया निरीक्षण
त्रिवर्षीय बड़ी पूजा दिन शनिवार को मालवीय नगर स्थित लाला हरदौल मन्दिर से प्रारम्भ होकर बजरिया पॉवर हाउस अमरचंद्र इंटर कालेज स्कूल से स्टेट बैंक होते हुए चन्दकुआँ सागर चौकी होते हुए रेलवे क्रासिंग पहुंचेगी वहां से मार्कण्डेश्वर तिराहा एम पी डी सी महाविद्यालय एट तिराहा होते हुए उरई रोड स्थित प्राचीन माँ हुलका माता मंदिर पर विश्रामित होगी उक्त रूट का जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय व पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार ने निरीक्षण करते हुए निर्देश जारी किए जिसमें सम्पूर्ण यात्रा रूट पर साफ सफाई व्यबस्था व यातायात डाइवर्जन आदि व्यबस्थाओं को चुस्त दुरुस्त रखने के निर्देश दिए वहीं सुरक्षा को दृषिगत रखते हुए यात्रा रूट पर पुलिस को मुस्तेद रखने के निर्देश दिए।
What's Your Reaction?