सी एम ओ ने किया अस्थाई बाढ़ चौकी का निरीक्षण।
व्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन
रामपुरा (जालौन) रामपुरा नगर में मुख्य चिकित्साधिकारी डा एनडी शर्मा ने बाढ़ पीड़ितों के लिए शुक्रवार को राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान में अस्थाई बाढ़ चौकी का निरीक्षण कर व्यवस्था की जाँच करते हुए रात्रि विश्राम करने वालों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए।शुक्रवार को सी एम ओ एनडी शर्मा ने बाढ़ चौकी पर पहुंचे और खाद्य व्यवस्था व साफ सफाई सहित वहाँ उपलब्ध सभी व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। सीएमओ ने कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बाढ़ चौकीमें सभी आवश्यक सुविधाएं हर समय उपलब्ध रहनी चाहिएं ताकि यहां रुकने वाले लोगों को किसी तरह की समस्या न हो।कहा कि किन्ही कारणों से बाढ़ पीड़ित ग्रामीण रात में रुकने वाले ऐसे लोग जिनके पास ठहरने की व्यवस्था न हो उनके लिए सरकार द्वारा रैन बसेरा बनाया गया है। ऐसे लोग रैन बसेरे में बिना कोई शुल्क दिए रात्रि विश्राम कर सकते हैं। कहा कि रैन बसेरे में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं।
उक्त मौके पर चिकित्साधिकारी डा एन डी शर्मा,चिकित्साधीक्षक प्रदीप राजपूत, बीपीएम शिवकुमार सहित आई टी आई का स्टाफ मौजूद रहा।
What's Your Reaction?