स्टेट बैंक में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, बड़ा हादसा टला

Sep 26, 2024 - 06:44
 0  80
स्टेट बैंक में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, बड़ा हादसा टला

अमित गुप्ता 

कालपी जालौन 

कालपी (जालौन) शॉर्ट सर्किट से बुधवार को अचानक एसबीआई में आग लग गई, अचानक लगी आग से बैंक कर्मियों तथा ग्राहकों में भगदड़ मच गई। बैंक कर्मियों ने फायर सिलेंडर से आग पर काबू पाया, सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने भी जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

बुधवार को स्टेट बैंक शाखा कालपी में बिजली के शॉर्ट सर्किट होने से आग़ लग गई। शाखा के परिसर में रोजाना की तरह बैंक का कार्य चल रहा था। इसी दौरान बिजली का शार्ट सर्किट होने से शाखा के एक हिस्से में आग लग गई तथा धुआं भर गया। शाखा प्रबंधक मनोहर सिंह ने बताया कि बैंक में स्थापित सायरन बजने लगा।

बैंक में लगें आग बुझाने के उपकरण तथा सलेण्डर के द्वारा आग पर काबू पाया गया। उन्होंने बताया कि अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई तथा आग का धुआं फैलने ही स्टाफ के लोग तथा ग्राहक बाहर निकल आए।उन्होंने कहा कि आग से कोई भी नुक़सान नहीं हुआ। सायरन बजते ही कालपी कोतवाली पुलिस तथा अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुँचकर निरीक्षण किया। समय रहते अगर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ी घटना होने का अंदेशा था, हालांकि आग की घटना से कोई जनहानि नहीं हुई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow