कालपी कोतवाली में हुआ पीस कमेटी की बैठक का आयोजन

Sep 30, 2024 - 06:48
Sep 30, 2024 - 07:13
 0  85
कालपी कोतवाली में हुआ पीस कमेटी की बैठक का आयोजन

व्यूरो के के श्रीवास्तव 

स्थान -- जालौन 

कालपी जालौन अपर पुलिस महानिदेशक आलोक कुमार के निर्देशन में आगामी त्यौहारों को नवरात्र, दुर्गा पूजा और दशहरा को लेकर पीस कमेटी की बैठक क्षेत्राधिकारी डॉक्टर देवेंद्र कुमार की अध्यक्षता में थाना परिसरकालपी में आयोजित की गई। मीटिंग में त्योंहारों को परम्परागत तरीके से मना कर शासन के नियमों का पालन करने की अपील की गई ‌

सोमवार को कोतवाली कालपी के सभागार में आयोजित बैठक में क्षेत्राधिकारी डॉक्टर देवेंद्र कुमार ने कहा कि जिन जिन स्थानों में दुर्गा प्रतिमाओं को पंडाल स्थापित हो रहे हैं।ऐसी जगह में सुरक्षा के दृष्टिकोण से अग्निशमन यंत्र लगाये जायें, बिजली के नंगे तार न लगायें जाये। सीसीटीवी कैमरे स्थापित कराये जाए। शासन की गाइडलाइंस का पालन किया जाए। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र कुमार पाठक ने शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार को मनाने की अपील की। तथा उन्होंने कहा कि डीजे साउण्ड को कम आवाज में बजाया जाये। निर्धारित आवाज से अधिक न हो।हर त्यौहार हमें आपसी प्रेम और भाईचारगी, सौहार्दपुर्ण की सीख देते हैं। इसीलिए त्यौहार मिल जुलकर मनाएं। शांति भंग करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

अग्निशमन अधिकारी एमपी बाजपेई ने कहा कि देवी पंडाल स्थल के बगल ड्रम में पानी तथा दो-तीन बाल्टी में बालू भरकर अवश्य रखें। एडिशनल इंस्पेक्टर मुहम्मद अशरफ ने कहा कि किसी प्रकार की समस्या होने पर पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत करायें । ताकि समय रहते ही मामले से निपटा जा सके। विधुत विभाग के उपखंड अधिकारी आदर्श राज ने कहा कि नवरात्रि के समय विधुत व्यवस्था नगर में दुरस्त रख्खी जायेगी। नगर पालिका से आए आर० आई० रामभुवन सिंह ने कहा कि जितने दुर्गा पंडालों,मंदिरो में कार्यक्रम आयोजित हो उनकी साफ सफ़ाई का बेहतर तरीके से ध्यान रखा जाए। कथा वाचक राम श्याम पांडेय व्यापार मंडल के नेता राकेश पुरवार ने बाजार की व्यवस्था की समस्या को उठाया। एडीशनल इंस्पेक्टर मुहम्मद अशरफ , एस एस आई राजेश कुमार, उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह चंदेल, रामगंज चौकी इंचार्ज इंद्रमणि सिंह के अलावा विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष 

 दीपक शर्मा, नीलाभ शुक्ला हिन्दू जागरण मंच, राकेश पुरवार,रोहिणी शर्मा, सलीम अंसारी,अमित कुमार यादव मनोज पाण्डेय, श्यामू पाल अश्वनी साहू प्रदीप प्रणामी नीतू गुप्ता दीपू यादव, सभासदों में पप्पू अदलसरांय, इकबाल अहमद एडवोकेट,बरकत,निजाम खान, कपिल शुक्ला, अतुल सिंह चौहान, दिनेश श्रीवास, लल्लू श्रीवास, अवनीश अग्रवाल, राकेश यादव,राम कुमार तिवारी एडवोकेट, राकेश यादव,करन सिंह, हर्ष विश्नोई के आतिशबाज, डीजे संचालक, दुर्गा पंडाल संचालक, सैयद शुजाउत हुसैन नगर के जन प्रतिनिधि एवं संभ्रांत लोगों ने मौजूद होकर विचार व्यक्त किये।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow