घरों में पूजी गई दौज महारानी प्रतिष्ठानों पर शुरू हुये व्यवसायिक कार्य
कोंच (जालौन) भैया दूज के दिन बुंदेलखंड और वृज क्षेत्र में दौज महारानी की पूजा करने का भी विधान है सो महिलाओं ने घरों के दरवाजों पर दौज महारानी की पूजा की व्यापारिक प्रतिष्ठानों में दौज की पूजा के साथ ही व्यवसायिक कार्य भी प्रारंभ हो गए हैं दिन रबिवार को भैया दूज के साथ ही दीपावली के त्यौहार का समापन हो गया है महिलाओं ने घरों के दरवाजों पर गोबर से दौज महारानी बनाईं और घर की अन्य महिला सदस्यों बहुओं बेटियों के साथ मिल कर दौज महारानी की पूजा की जिसमें एक कहानी कही जाती है और गोबर पर कटैया रखकर मूसल से उसे कुचला जाता है पुरुषों के लिए यह पूजा देखना और इसकी कहानी सुनना सख्ती के साथ वर्जित है इसके अलावा दीपावली पूजन के बाद बंद किए गए व्यापारिक प्रतिष्ठान दौज पर खुले और उनमें वाणिज्य कर्म में प्रयुक्त होने वाले उपकरणों व लक्ष्मी गणेश की पूजा कर प्रसाद वितरित किया गया इसके साथ ही व्यापारिक कार्य प्रारंभ हो गए हैं।
What's Your Reaction?