दिवाली नृत्यकारों ने दिखाया हुनर,बच्चों में भी दिखा उत्साह
ब्यूरो के 0 के श्रीवास्तव जालौन
एट जालौन कोटरा थाना के अंतर्गत आने बाले ग्राम मवई ( एट ) में पांच दिवसीय दीपावली त्यौहार पुरातन परंपरा के अनुसार हर्षोल्लास से मनाया गया बताते चलें दीपावली एक प्रमुख हिंदू त्यौहार है जो रावण को हराने के उपरांत भगवान श्री राम अयोध्या वापसी का प्रतीक है यह बुराई पर अच्छाई और अंधकार पर प्रकाश की जीत का प्रतीक है बुंदेलखंड में अनूठी परंपरा दीपावली नृत्य एवं मोनियम व्रत धारण यानी ( मौन व्रत ) करने वाली टोलियां 12 -- 12 गांव में 12 साल तक अलग-अलग ग्रामों में भ्रमण एवं नृत्य करते हुए यह साधना को पूर्ण करते हैं इस प्रथा को मौन साधना कहते हैं दीपावली यानी दीपों की पंक्ति का त्यौहार उजल एवं साफ सफाई कर माता लक्ष्मी जी एवं विघ्नहर्ता श्रीं गणेश जी व माता सरस्वती जी की पूजा एवं हिंदू वर्ष की शुरुआत का त्योहार माना जाता है इसी क्रम के चलते आज ग्राम मवई( एट) में पुरातन संस्कृति के अनुसार जैसे घर-घर दीपावली नृत्य एवं मिठाइयों का वितरण वह दीपावली नृत्य एवं मोनियों को सम्मानित कर गाजे बाजे एवं उत्साह के साथ पर मनाया गया इस मौके पर विशेष गायक एवं बादक व नित्यकार मे ताती पाल हरदयाल पाल सीता पाल मानसिंह , धनीराम फूल सिंह प्रहलाद सिंह साज बादक सीताराम आसाराम व दर्जनों नृत्य कलाकार एवं मोनिया ( मौन व्रत वाले) ब सेकड़ो ग्राम बासी दर्शक महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित रहे
What's Your Reaction?