निर्माणाधीन मकान में पुरानी दीवार ढहने से नीचे दबा मजदूर

Nov 3, 2024 - 18:21
 0  72
निर्माणाधीन मकान में पुरानी दीवार ढहने से नीचे दबा मजदूर

जिला संवाददाता 

अमित गुप्ता 

उरई जालौन 

उरई (जालौन) शहर कोतवाली उरई क्षेत्र के मुहल्ला तुलसीनगर में मकान का निर्माण कर रहे मजदूरों के ऊपर अचानक निर्माणाधीन पुरानी दीवार गिरने से उसके नीचे मजदूर दब गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे फायरब्रिगेड के कर्मचारियों ने बड़ी सूझबूझ के साथ दीवार के नीचे दबे मजदूर को निकाल कर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया।

मिली जानकारी के अनुसार शहर के मुहल्ला तुलसीनगर में काम के दौरान अचानक पुरानी दीवार ढह गई, जिसके नीचे मजदूर सुरजीत, दब गया। हादसे की जानकारी मिलते ही संबंधित चौकी और फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया सूचना मिलते ही तत्काल फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए ड्रिल मशीन की मदद से दीवार में छेद किया और सुरजीत को सावधानीपूर्वक बाहर निकाला। इस पूरी प्रक्रिया में पुलिस भी घटनास्थल पर मौजूद रही और स्थिति पर नजर बनाए रखी। सुरजीत को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। इस दौरान फायर ब्रिगेड की टीम की अगुआई चंद्रशेखर यादव ने की और इनकी टीम में लीडिंग फायर मैन बीएल यादव फायर मैन विक्रम सिंह, मुकुट सिंह, रंजीत व ओमवीर सिंह मौजूद रहे। यह घटना मजदूरों की सुरक्षा और निर्माण कार्यों के दौरान सतर्कता बनाए रखने की आवश्यकता को रेखांकित करती है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow