केन्द्रो पर गदर काट रहे किसानों को समझाबुझा कर उपजिलाधिकारी ने बटवाई खाद

Nov 5, 2024 - 07:14
 0  103
केन्द्रो पर गदर काट रहे किसानों को समझाबुझा कर उपजिलाधिकारी ने बटवाई खाद

कोंच (जालौन) -किसानों को हो रही खाद की परेशानी को लेकर एसडीएम ने खाद गोदामो एवं केंद्रों का निरीक्षण कर किसानों की परेशानी को जाना।किसानों को हो रही खाद की किल्लत से परेशान किसान अपनी रबी की फसल की बुआई के लिए खाद न मिलने के कारण परेशान हो रहे है किसान अपनी फसल की सिंचाई नही नही कर पा रहे है सोमवार को किसानों को हो रही समस्या को लेकर एसडीएम ज्योति सिंह ने क्रय विक्रय समिति जुझारपुरा सहकारी समिति राजकीय बीज भंडार एवं पीसीएफ केंद्र पर पहुचकर उन्होंने केंद्र प्रभारियों से बात की और किसानो को हो रही परेशानी को जल्द दूर करने की बात कही है तथा खाद बीज वितरण किये जाने के निर्देश दिए है पीसीएफ केंद्र पर अभी तक 170 टन डीएपी बट चुकी है जबकि उन्हें आवश्यकता 500 टन की है वही क्रय विक्रय केंद्र और जुझारपुरा सहकारी समिति पर भी आवश्यकता के अनुसार खाद नही पहुची है हालांकि सोमवार को 400 बोरी खाद उक्त केंद्रों पर थी जिसे एसडीएम ने अपनी उपस्थिति में किसानों को बटवाया वही राजकीय बीज भंडार पर भी गेंहू और मसूर का बीज लेने के लिए भीड़ लगी रही एसडीएम के पहुँचने पर किसान लाइन में लग गये और अपनी बारी आने पर बीज खरीदा इस दौरण मसूर का 8 किलो बीज निःशुल्क पाने बालों की संख्या में बढोत्तरी देखी गयी कुछ केंद्रों पर बड़ी समस्या मिलने पर केंद्रों प्रभारियों की फटकार लगाते हुए उन्हें हिदायत दी है इस दौरान प्रभारी तहसीलदार जितेंन्द्र पटेल सहित कई केंद्र प्रभारी और किसान मौजूद रहे है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow