साड़ी की दुकान में आग लगने से करीब 20 लख रुपए का माल जलकर हुआ खाक
कोंच (जालौन) -नगर के मोहल्ला प्रताप नगर में साड़ी की दुकान में आग लगने से 20 लाख रुपये की मूल्य की साड़ियां जलकर नष्ट हो गयी दुकानदार ने साज़िशन आग लगाकर नुकसान पहुचाने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
नगर के मोहल्ला प्रताप नगर निबासी अमित कुमार सकेरे अपने घर की नीचे की मंजिल में पूर्वी साड़ी सेंटर की नाम से साड़ी की दुकान चलाते है उनकी दुकान में कीमती साड़ियां लहंगा सलवार सूट एवं पेंट शर्ट आदि कपड़े भी बेचे जाते है सीजन को देखते हुए उनकी दुकान में 20 लाख रुपये से अधिक मूल्य माल भरा हुआ था शनिवार को उन्होंने सारेदिन दुकानदारी की और रात को दुकान बंद कर अपने घर की ऊपरी मंजिल पर सोने के लिए चले रात करीब सवा 12 बजे उन्होंने अपनी दुकान से आग की लपटें निकलती हुई देखी वह तुंरन्त नीचे उतरे और दुकान की शटर खोलकर देखा तो दुकान के अंदर आग लगी हुई थी उन्होंने और पास पड़ोस के तमाम लोगों ने आग बुझाया लेकिन तब तक 20 लाख रुपये के मूल्य की साड़ी एवं कपड़े जलकर नष्ट हो चुके थे दुकानदार ने बताया कि उनकी दुकान में किसी ने आग लगाई है हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि उनकी किसी से कोई रंजिश नही है लेकिन उनके व्यापार को देखते हुए किसी ने नुकसान पहुचाने के उद्देश्य से साज़िशन आग लगाई है कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय ने बताया कि दुकानदार की तहरीर पर आग लगने की घटना की जांच की जा रही है।
What's Your Reaction?