बिना प्रपत्रों के ओवरलोड ट्रक को उपजिलाधिकारी ने किया सीज़

Nov 18, 2024 - 07:37
 0  148
बिना प्रपत्रों के ओवरलोड ट्रक को उपजिलाधिकारी  ने किया सीज़

कोंच( जालौन)- रात के अंधेरे में गुलजार होकर व दिन दहाड़े मुह तका कर अबैध बालू के ट्रक चोरी छिपे बालू भरकर जा रहे ट्रक को एसडीएम ने घेरकर पकड़ लिया और उसे सीज कर दिया ट्रक के चालक के पास बालू एवं ट्रक से सम्बंधित कोई भी प्रपत्र मौजूद नही था। नगर की सड़कों से चोरी छिपे हो रही आबाजाही कि जानकारी होने पर रविवार को एसडीएम ज्योति सिंह कैलिया बाईपास से गुजर रही थी तभी उन्हें एक ट्रक जिसका नम्बर यूपी 92 एटी 3849 की नेमप्लेट लगीं थी ट्रक में ओवरलोड बालू(मौरंग) भरी हुई थी एसडीएम ने जब ट्रक के चालक को ट्रक रोकने के लिए कहा तो ट्रक रोका और एसडीएम के द्वारा प्रपत्र मांगे गए तो चालक के पास किसी भी प्रकार का कोई भी प्रपत्र मौजूद नही थी अतः एसडीएम बालू को अबैध मानते हुए सीज कर दिया एवं फोन कर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय को बुलाकर सीज किये गए ट्रक को पुलिस के सुपुर्द कर दिया पुलिस के अनुसार ट्रक के चालक का नाम मनोज एवं हैल्पर का नाम बिपिन है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow