डाई पीने से नवविवाहिता हुई बेहोश , अस्पताल में कराया भर्ती

व्यूरो के के श्रीवास्तव
कालपी जालौन ।रविवार को 19 वर्षीया नवविवाहिता महिला के द्वारा डाई पीने से बेहोश हो गई। अचेत अवस्था में महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में भर्ती कराया गया है।
चिकित्सालय सूत्रों के मुताबिक कालपी से सटे कानपुर देहात सीमा के ग्राम दौलतपुर थाना भोगनीपुर निवासिनी 19 वर्षीया युवती मर्तबा पत्नी इरफान के द्वारा कथित रूप से डाई का सेवन कर लिया गया। फल स्वरूप महिला बेहोश हो गई। हालत बिगड़ने पर महिला को उसके ससुर लाला एवं पारिवारिक जनों ने कालपी के सीएससी में लाकर भर्ती कराया। चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गोपाल जी द्विवेदी तथा चीफ फार्मासिस्ट वीरेंद्र कुमार की टीम के द्वारा महिला का इलाज किया गया। हालत में सुधार न आने पर महिला को मेडिकल कॉलेज उरई के लिए रेफर कर दिया गया है। वही वही इस मामले को चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गोपाल जी के द्वारा शासकीय मेमो के माध्यम से कोतवाली कालपी में जानकारी के लिये पत्र भेजा गया है।
What's Your Reaction?






