चोरी के ट्रैक्टर सहित पुलिस ने दो युवकों किया गिरफ्तार
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी (जालौन)। निकटवर्ती ग्राम चौरा बाजार में दुकान के बाहर खड़े ट्रैक्टर को देर रात बदमाशों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। वही कालपी पुलिस की सक्रियता से चोरी के ट्रैक्टर सहित दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद कानपुर देहात के अमरोहा कस्बा निवासी इमरान खान की चौरा मवेशी बाजार के पास बिल्डिंग मटेरियल की दुकान है, दुकान के बाहर इमरान का ट्रैक्टर खड़ा हुआ था। तभी रात में मौका पाकर बदमाशों ने चोरी करके ट्रैक्टर को लेकर भागने लगे। कालपी कोतवाली के टरननगंज चौकी इंचार्ज रणधीर सिंह तथा कांस्टेबल अभिषेक सिंह ने रात्रि गश्त के दौरान देर रात लगभग चार बजे चोरी के ट्रैक्टर को काशीराम कॉलोनी के पास पकड़ लिया। उपनिरीक्षक ने जब ट्रैक्टर के कागजात मांगे तो बदमाश कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके, पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी करने वाले आरोपी बदमाशों अनुज पुत्र मौजीलाल निषाद निवासी मोहल्ला निकासा कस्बा कालपी तथा सर्वेश कुमार निवासी डिलौलिया थाना भोगनीपुर कानपुर देहात को दबोच लिया। पकड़े गए बदमाशों ने ट्रैक्टर चोरी की घटना करने का मामला कबूल किया। उक्त प्रकरण की सूचना कालपी पुलिस ने कोतवाली भोगनीपुर कानपुर देहात पुलिस को दीं। गुरुवार को थाना भोगनीपुर पुलिस की टीम ने बदमाशों तथा ट्रैक्टर को लिखा पड़ी के लिए अपने साथ ले गए तथा आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। समझा जाता है कि बदमाशों से ट्रैक्टर चोरी के अन्य मामले भी उजागर हो सकते हैं।
What's Your Reaction?