अधिवक्ता एसोसिएशन के चुनाव की सरगर्मी तेज

Mar 4, 2025 - 19:30
 0  76
अधिवक्ता एसोसिएशन के चुनाव की सरगर्मी तेज

अमित गुप्ता 

कालपी जालौन  शुक्रवार को होने वाले अधिवक्ता एसोसिएशन कालपी के वार्षिक चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है।विभिन्न पदों के उम्मीदवारों के द्वारा वकीलो को अपने अपने पाले में लाने के लिये सम्पर्क अभियान चलाया जा रहा है।

उल्लेखनीय हो कि अधिवक्ता एसोसिएशन कार्यकारिणी के अध्यक्ष पद की लिये अमर सिंह निषाद तथा शीतला शरण के बीच सीधा मुकाबला है ।महामंत्री पद पर रवि नारायण शुक्ला, राजेश कुमार यादव, हरिकृष्ण दीक्षित के बीच त्रिकोणीय मुकाबला हो रहा है।

संयुक्त मंत्री के पद पर शिव सिंह, तथा रिंकू कुशवाहा के बीच,कोषाध्यक्ष पद पर अमर सिंह व अशोक कुमार के बीच चुनाव मुकाबला दिलचस्प बना गया है। मालूम हो के अध्यक्ष पद की उम्मीदवार अमर सिंह निषाद पहले भी बार एसोसिएशन कालपी अध्यक्ष रह चुके हैं। जब के जब कि शीतला शरण श्रीवास्तव पहली बार अध्यक्ष पद पर चुनाव मैदान में उतरे।इसी प्रकार महामंत्री पद के उम्मीदवार राजेश कुमार यादव भी एक बार मंत्री के पद पर चुने जा चुके हैं। लेकिन दूसरी बार भी में ताल ठोक कर मैदान में उतरे है। चुनाव को अपनी तरफ मोड़ने के लिए पूर्व अध्यक्षों का भी सहारा लिया जा रहा है।मतदान के चार दिन शेष रह गए हैं। इसलिए तहसील परिसर में जगह-जगह वकीलों के बीच में चर्चाओं का बाजार घर में गर्म है। कई प्रत्याशी घर-घर जाकर के मतदाताओं को प्रभावित करने में लगे हुए हैं। मालूम हो कि बार एसोसिएशन कालपी के 113 सदस्य आगामी 7 मार्च को मतदान में हिस्सा लेंगे

इनसेट 

कई पदों के उम्मीदवार निर्विरोध हुए निर्वाचित

कालपी 

अधिवक्ताओं के द्वारा की पदों के लिये 1-1 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर मोती सिंह यादव तथा कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर वरुण प्रताप सिंह का ही नामांकन पत्र दाखिल हुआ है। फलस्वरूप दोनों पदों पर उक्त अधिवक्ता निर्विरोध निर्वाचित हो गये है।

इसके अलावा वरिष्ठ कार्यकारिणी 2 सदस्यों के पद लिए मनोज दीक्षित व इसलाम अहमद,तथा 3 कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पदों के लिये अजयपाल एडवोकेट,राम कुमार सोनकर,हिरमेन्द कुमार के द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए गये।इस दृष्टिकोण से वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य तथा कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्यों के लिये उक्त अधिवक्ताओं का निर्विरोध चुना जाना तय है।

फोटो - चुनाव चर्चा में मशगूल अधिवक्ता

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow