एसडीएम ने सीएचसी तथा आयुर्वेदिक चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण

अमित गुप्ता
कालपी (जालौन) गुरुवार को एसडीएम सुशील कुमार सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल का घूम-घूमकर निरीक्षण किया। तथा रोगियों का तत्परता से उपचार करने के लिये डॉक्टरों तथा कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
दोपहर 12 बजे अचानक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी औचक के निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह ने वार्डों में भर्ती मरीजों के हालचाल को जाना व चिकित्सा अधीक्षक डॉ दिनेश गुप्ता तथा चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शेख शहरयार को रोगियों का बेहतर उपचार की सेवा प्रदान करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने प्रसवों त्तर केंद्र, आप्रेशन थियेटर, पैथोलॉजी लैब के निरीक्षण के दौरान कहा कि उपचार के लिए मरीजो को परेशान नही किया जाये। एसडीएम ने औषधि भंडारण कक्ष तथा औषधि वितरण कक्ष का भी निरीक्षण करके अभिलेखों से दवाइयों का मिलान किया। उन्होंने निर्देश दिए कि बदलते मौसम की वजह से दवाइयों का पर्याप्त स्टॉक रहना चाहिए। चिकित्सा अधीक्षक डॉ दिनेश गुप्ता,चिकित्साधिकारी डॉ. शेख शहरयार, डा रुबी सिंह,, चीफ़ फार्मेसिस्ट आदि जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों से सीएमओ ने सीएचसी में दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने परिसर में स्वच्छता बनाये रखने पर भी जोर दिया। उप जिलाधिकारी ने सीएचसी के परिसर में नौ स्थापित राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय का निरीक्षण किया। यहां पर दवाइयों के बारे में जानकारी ली तथा उपचार से संबंधित चर्चा की। इस मौके पर आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी डॉक्टर पूर्णिमा चटर्जी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






