जीवनधारा पौधारोपण लक्ष्य-5100 पौधों का पौधारोपण अभियान जारी प्रकृति प्रेमियों को दिए गए मनपसंद पौधे
पौधारोपण के उपरांत समिति के सदस्यों द्वारा उनकी देखरेख खाद व पानी द्वारा किया जाता है पौधों का संरक्षण
वीरेंद्र सिंह सेंगर
औरैया । जनपद की एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया द्वारा पर्यावरण संरक्षण व शहर को हरा-भरा रखने के उद्देश्य से जीवनधारा पौधारोपण अभियान जिसका लक्ष्य-5100 पौधों के पौधारोपण का अभियान निरंतर चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत आज दिनांक 20 जुलाई 2023 दिन गुरुवार को प्रातः 8 बजे समिति के सदस्यों द्वारा मोहल्ला बघ्घाकटरा स्थित प्राथमिक पाठशाला के समीप मधु कामिनी, गुलाब, बेलपत्र, समी, बेला, गुड़हल, हरसिंगार आदि के पौधों का ट्री गार्ड के साथ पौधारोपण किया गया, पौधों की सुरक्षा व देखभाल की जिम्मेदारी पड़ोसियों को सौंपी गई। पौधारोपण अभियान के अंतर्गत समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि समिति द्वारा लोगों के मनपसंद पौधों का निःशुल्क वितरण निरंतर किया जा रहा हैं, उन्होंने बताया कि निरंतर बढ़ती हुई आबादी व पर्यावरण की अनदेखी के कारण पर्यावरण असंतुलन की स्थिति पैदा हो रही है जिससे तमाम दैवीय आपदाओं बाढ़, सुनामी, भूकंप आदि कुदरती कहर काय भय बना रहता है, प्राकृतिक धरोहर की सुरक्षा हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है, पर्यावरण संतुलन व मानव जीवन में पेड़ पौधों से लाभ व उनकी महती भूमिका को दृष्टिगत रखते हुए प्रकृति के श्रंगार हेतु हम सब लोगों को अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए। समिति के संस्थापक ने बताया कि लक्ष्य पूरा होने तक पौधारोपण अभियान निरंतर जारी रहेगा। पौधारोपण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मनीष पुरवार (हीरु), राहुल चतुर्वेदी, योगेश गुप्ता बैंक वाले, अंकित चतुर्वेदी, महेंद्र सिंह राजपूत, गोलू, अनिल अनूप बिश्नोई, मोहित अग्रवाल (लकी), अनूप बिश्नोई, व सतीश पोरवाल आदि सदस्य मौजूद रहे।
What's Your Reaction?