पंचनद धाम क्षेत्र में यमुना नदी बाढ़ से उफनीं लेकिन जलस्तर ख़तरे के निशान से नीचे, तटवर्ती इलाकों के निवासियों में राहत
वीरेंद्र सिंह सेंगर
पंचनद धाम औरैया:- यमुना नदी ने जिस प्रकार से दिल्ली में हाहाकार मचाने के बाद मथुरा वृंदावन को भी नहीं बख्शा इसी के परप्रेक्ष में पांच नदियों यमुना, चंबल, सिंध, पहूज और कुंवारी के संगम पंचनद धाम के तटवर्ती इलाकों में भी संबंधित जनपद के शासन प्रशासन ने अपनी पूरी कमर कस ली थी और तटवर्ती इलाकों में बाढ़ से राहत और बचाव संबंधी जानकारियां भी दीं लेकिन आज शाम लगभग सात बजे के बीच में भी यमुना नदी का जलस्तर बहुत धीमी गत से बढ़ रहा है जो क्षेत्र के लिए राहत भरी खबर है इससे लोगों में छाया भय और दहशत दूर देखी गई, वहीं लोगों ने बताया कि इस प्रकार से क्रम वार यदि नदियों में जलस्तर बढ़ता है तो तटवर्ती इलाकों के वासिंदो को कोई भी मुसीबत नहीं होगी क्योंकि पानी क्रमशः धीरे धीरे निकल जाता है।
What's Your Reaction?