उपजिलाधिकारी ने गेहूं क्रय केंद्रों का जायजा लेकर प्रभारियों को दिए निर्देश

अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी (जालौन) कृषकों की उपज को लाभकारी समर्थन मूल्य दिलाने के उद्देश्य से कालपी में स्थापित विभिन्न एजेंसियों के तीन अलग-अलग सरकारी गेहूं क्रय केंद्रों का उपजिलाधिकारी के द्वारा घूम-घूमकर निरीक्षक किया तथा केंद्र प्रभारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
उप जिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह ने बताया कि कृषि उत्पादन मंडी में कृषि उत्पादन मंडी समिति, विपणन शाखा तथा पीसीएफ के द्वारा 15 मार्च से गेहूं के केंद्र स्थापित कर दिए गए हैं। केंद्रों में किसानों की सुख सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि केंद्र के खुलने का समय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक निर्धारित किया गया है तथा न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 प्रति कुंटल रखा गया है। मंडी समिति केंद्र प्रभारी मनोज कुमार, विपणन शाखा प्रभारी धनीराम कुशवाहा पीसीएफ केंद्र प्रभारी जीपी कनौजिया को बनाया गया है। उन्होंने बताया कि किसानों की सहूलियत के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है, अगर किसी किसान को कोई समस्या होती है तो वह हेल्पलाइन नंबर में शिकायत दर्ज कर सकता है। जिसका प्राथमिकता से निदान कराया जाएगा।
What's Your Reaction?






