अज्ञात कारणों के चलते युवक फांसी पर झूला

Apr 25, 2025 - 06:09
 0  199
अज्ञात कारणों के चलते युवक फांसी पर झूला

जालौन। अज्ञात कारणों के चलते प्राइवेट बस संचालक ने घर के कमरे में छत के कुंडे में रस्सी फंसाकर खुदंकुशी कर ली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। 

 कोतवाली क्षेत्र मोहल्ला बालमभट्ट निवासी मोहित द्विवेदी (34) पुत्र अरविंद द्विवेदी उर्फ छोटे महाराज बुधवार की रात घर पर ही था। रात में खाना खा पीकर जब परिवार के सदस्य सो गए। मोहित भी ऊपर अपने कमरे में सोने के लिए चला गया। परिजनों के अनुसार रात में सब कुछ ठीक ही था। रात में किसी समय मोहित ने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और रस्सी छत के कुंडे में फंसाकर फंदा बना लिया और उस पर लटक गया। फंासी लगाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सुबह जब परिजन जागे और मोहित के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो पिता अरविंद ने आवाज दी। इसके बाद भी कोई उत्तर नहीं मिला तो उन्होंने खिड़की से झांककर देखा। जिसमें उन्हें मोहित फांसी के फंदे पर लटका हुआ दिखा। उसे फांसी के फंदे पर लटका देखकर पिता की चीख निकल गई। चीख सुनकर घर के सभी सदस्य वहां आ गए। परिजनों की इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का नीचे उतरवाया और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस की पूछतांछ में पिता ने बताया कि मोहित बस का संचालन कराता था। रात में सब कुछ ठीक ठाक था। इसके बाद मोहित ने फांसी जैसा कदम क्यों उठा लिया उन्हें भी समझ नहीं आ रहा है। बता, दें मोहित की शादी नहीं हुई थी। मोहित की मौत से बड़े भाई भाई मुदित और छोटे भाई हर्षित का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक की मां की लगभग पांच वर्ष पूर्व मृत्यु हो चुकी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow