पहलगाम घटना के विरोध में व्यापारियों ने बाजार बंद कर सौंपा ज्ञापन

कोंच (जालौन) आतंक बादियों द्वारा निर्दोष पर्यटको को गोली से भूज दिया इस घटना से पूरे देश मे उबाल है और भारत के नागरिक अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं इस घटना के विरोध में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल नगर इकाई ने दिन शनिवार को अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर एक जुटता दिखाते हुए नगर में भ्रमण कर राष्ट्र पति को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को सौंपा जिसमें व्यापारियों ने बड़ी ही विनम्रता पूर्वक देश के सभी नागरिकों को पूर्ण सुरक्षा प्रदान की जाने की बात कहते हुए दिनांक 22 अप्रैल 2025 पहलगाम में 28 निर्दोष लोगों की निर्मम हत्या करने वाले आतंकवादियों के लिए यथा शीघ्र कठोर दंड दिए जाने की मांग की है उन्होंने यह भी लिखा कि आपके द्वारा की गई कार्यवाही से देश के नागरिकों में सुरक्षा की भावना प्रवल होगी यह व्यापारियों का दल रामगंज बाजार से होते हुए सर्राफा बाजार रामलीला भवन से लवली चौराहा स्टेट बैंक मुख्य मार्ग होते हुए उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा जहां पर घटना का विरोध करते हुए ज्ञापन सौंपा इस दौरान अखिल भारतीय व्यापार मंडल नगर इकाई अध्यक्ष पत्रकार संदीप अग्रवाल लोकतंत्र सेनानी चौ. वृजेन्द्र मयंक राजेन्द्र कुमार निगम प्रह्लाद सोनी महेंद्र अग्रवाल दीपक अग्रवाल मुकेश मोहित अनुज राकेश रोहित मुरारी राम मुरारी रविन्द्र कुमार देवेंद्र प्रभंजन अग्रवाल आनंद अग्रवाल विजय मुकेश वारिस राईन महेंद्र यादव सैफुल्ला प्रिंस राजीब राम विहारी सतीश मनोज जय शंकर अनिल राठौर मनीष सागर बिनय अमित सोनी शिवराम कन्हइया बिकास सहित तमाम व्यापारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






