24 घंटे में आधा दर्जन से अधिक अलग अलग ग्रामों में लगी आग

अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी/जालौन 24 घंटे के अंदर कालपी तहसील के अलग-अलग आधा दर्जन से अधिक स्थानों में आग लगने की घटना हो गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह ग्राम मटरा के खेतों म आग लग गयी। बबीना में गैस एजेंसी के पास पेड़ो में आंग लग गई।सुरैहती तथा दशहरी गांवों में भी खेतों में आग लग गई।अग्निशमन केंद्र कालपी के प्रभारी अधिकारी विनोद नायक दमकल वाहन लेकर के मौके पर पहुंचे तथा आग पर बुझाई।
इसके पहले रविवार को हाइवे किनारे स्थित भभुआ मजार के पास खेतों में आग लग गयी ।सूचना पाकर उरई यूनिट की दमकल वाहन के साथ कर्मचारियों ने पहुंच कर आग पर काबू पाया।
महेवा विकासखंड के ग्राम दहेल खंड के जंगल में आग सुलगने की सूचना अग्निशमन केंद्र कालपी के प्रभारी विनोद कुमार नायक को मिली है।आग बुझाने में प्रदीप कुमार, मानवेंद्र सिंह, शिवकुमार मिश्र, सर्वेश कुमार, अनिल कुमार गोविंद सिंह आदि फायरमैनो के अलावा होमगार्ड जवान शामिल रहे।
फोटो - आग बुझाने में जुटे कर्मचारी
What's Your Reaction?






