अधूरा रेलवे ओवर ब्रिज कदौरा क्षेत्र से आने वालों के लिए बना मुसीबत

Sep 15, 2023 - 18:01
 0  83
अधूरा रेलवे ओवर ब्रिज कदौरा क्षेत्र से आने वालों के लिए बना मुसीबत

अमित गुप्ता

संवाददाता

कालपी /जालौन कालपी अधूरा रेलवे ओवर ब्रिज कदौरा क्षेत्र से आने वालो के लिये मुसीबत बना है। शुक्रवार को उपजिलाधिकारी व पुलिस उपाधीक्षक समेत रेलवे विभाग सेतु निगम पीडब्ल्यूडी व माइनिंग ऑफिसर के साथ संयुक्त बैठक संपन्न हुई तथा ओवर ब्रिज का काम शीघ्र पूर्ण करने की रानी तैयार की गई।

विदित हो कि रेलवे ने क्रासिंग की समस्या से निजात पाने के लिए गत कुछ वर्ष पहले रेलवे लाईन के ऊपर ओवर ब्रिज बनाने की शुरुआत की थी लेकिन काम बेहद धीमी गति से होने के चलते अभी काफी कार्य बाकी है हालाकि रेलवे इकाई ने गत फरवरी माह में निर्माण कार्य में तेजी लाए जाने के लिए आवागमन बन्द करने की मांग की थी जिस पर प्रशासन ने वहां से पूरी तरह आवागमन बन्द कर दिया था तथा प्रशासन ने डेढ़ माह पूर्व यहा से आवागमन बहाल किया था तथा वाहनो को वनबे के रूप में निकलना पड रहा है जिससे जाम की स्थित बनी रहती है तथा काम भी अधूरा पड़ा है जिससे बरसात के चलते वहा की व्यवस्था खराब हो गई है आलम यह है कि वाहन बेतरतीब खड़े होने के चलते घन्टो तक जाम लगा रहता है। शुक्रवार को इस मामले को लेकर के उप जिलाधिकारी के० के० सिंह की अध्यक्षता में तथा पुलिस उपाधीक्षक डॉक्टर देवेंद्र पचौरी की मौजूदगी में तथा रेलवे विभाग के अधिकारियों सेतु निर्माण निगम के अधिकारियों पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों व माइनिंग ऑफिसर के साथ संयुक्त बैठक तहसील सभागार में संपन्न हुई जिसमें 15 दिन बाद एक बार पुनः जोल्हुपुर मोड़ रेलवे क्रॉसिंग से निकलने वाले भारी वाहनों को रोकने की रणनीति बनी है एक बार फिर यह भारी वाहन काशी खेड़ा से इटौरा से आटा होकर पूर्व की तरह निकाले जायेंगे। इस दौरान प्रशासन ने आटा इटौरा खराब हो गए संपर्क मार्ग को ठीक करने के अधिकारियों को निर्देश दिए तथा सेतु निगम के अधिकारियों से कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए इस दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिवकुमार सिंह राठौर समेत अधीनस्थ अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow