प्राण प्रतिष्ठा एवं श्रीमद् भागवत महापुराण के उपरांत हुआ विशाल भंडारा

May 30, 2025 - 07:15
 0  64
प्राण प्रतिष्ठा एवं श्रीमद् भागवत महापुराण के उपरांत हुआ विशाल भंडारा

के के श्रीवास्तव बुंदेलखंड व्यूरो जालौन

उरई / जालौन  उरई के समीप ग्राम बजीदा मैंविगत दिनों श्री राधा कृष्ण नवनिर्मित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में श्रीमद् भागवत महापुराण का आयोजन किया गया उक्त धार्मिक कार्यक्रम में बाहर से आए हुए कथा व्यास पंडित श्री अवनीश शिवम देव जी महाराज ( यशोदा नगर कानपुर) के द्वारा सुंदर संगीत में श्रीमद् भागवत महापुराण का वर्णन किया गया कथा के माध्यम से कथा व्यास पंडित श्री अवनीश शिवम देव जी महाराज ने सुंदर श्रीमद् भागवत महात्म व वह श्री कृष्ण जन्म एवं बाल लीला श्री गिरी राज परिक्रमा महत्व श्री गोबर्धन लीला का सचित्र दर्शाते हुए सुंदर कथा का वर्णन किया एवं बड़े ही मार्मिक ढंग से परीक्षित मोक्ष एवं श्री सुदामा चरित्र का वर्णन किया गया जिसे सुन श्रोता भाव विभोर दिखे उक्त श्रीमद् भागवत महापुराण मे परीक्षत श्री मति सीता देवी पत्नी गौरव कुमार श्रीवास्तव निवासी वजीदा ( उरई ) रहे बताने चले यह धार्मिक कार्यक्रम श्रीमती मालती श्रीवास्तव के सानिध्य में सम्पन्न हुआ इस मोके पर कथा व्यास पंडित श्री अवनीश शिवम देव जी यशोदा नगर कानपुर कथा उप व्यास पाठ कर्ता पंडित श्री सुंदरम शुक्ला कथा परीक्षत श्रीमती सीता देवी पत्नी गौरव कुमार श्रीवास्तव, मुख्य सहयोगी रमेश चंद्र श्रीवास्तव व मेघा श्रीवास्तव वर्षा श्रीवास्तव आकाश श्रीवास्तव गोलू कुशवाहा श्याम सुंदर सहित समस्त ग्रामवासी एवं क्षेत्रीय श्रद्धालु मौजूद रहे ज्ञात हो उक्त धार्मिक कार्यक्रम जैसे मंदिर निर्माण एवं श्री राधा कृष्ण जी की प्राण प्रतिष्ठा व श्रीमद् भागवत महापुराण के उपरांत विशाल भंडारा आदि समस्त धार्मिक कार्यक्रम श्रीमती मालती श्रीवास्तव के सानिध्य में सम्पन्न हुआ

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow