लखनऊ जा रहे पैदल यात्रियों का बसपाइयों ने स्वागत कर हौसला बढ़ाया

Oct 6, 2025 - 17:57
 0  69
लखनऊ जा रहे पैदल यात्रियों का बसपाइयों ने स्वागत कर हौसला बढ़ाया

कालपी जालौन आगामी 9 अक्टूबर को मान्यवर कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर लखनऊ चलों अभियान को लेकर बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं का उत्साह तेज है।कई बसपाई तो पैदल ही लखनऊ पहुंच कर दम-खम दिखाने के लिये उतावले हैं। जनपद जालौन की माधौगढ़ विधानसभा क्षेत्र तथा कोंच क्षेत्र के बसपा कार्यकर्ताओं की टोली पैदल ही लखनऊ के लिए रवाना हो गई है। बसपाइयों के पैदल लखनऊ जाते वक्त कालपी मे बसपा नेताओं के द्वारा जोरदार स्वागत करते हुए उत्साह वर्धन किया। 

सोमवार को कोंच क्षेत्र के बसपा कार्यकर्ताओं का जत्था लखनऊ के लिए रवाना सुरेश है। जैसे ही पैदल यात्रियों ने कालपी में प्रवेश किया तथा नगर पालिका की निवर्तमान अध्यक्ष बैकुंठी देवी, पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि जगजीवन अहिरवार की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने स्वागत कर हौसला बढ़ाया। इससे पहले 

स्थानीय नगर के बाईपास में स्थित डा०अम्बेडकर पार्क मे माधौगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बसपा के पैदल यात्रियों राजकुमार पड़रिया और उनके साथी केश कुमार का फूल माला पहनाकर जोरदार तरीके से स्वागत किया गया। तथा हौसला अफजाई की गयी।

इस मौके पर पार्टी के जिम्मेदार साथी सुल्तान दीवान,परवेज़ कुरैशी एडवोकेट, पूर्व जिलाध्यक्ष अतर सिंह पाल, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष प्रतिनिधि जगजीवन अहिरवार, गुडडू पूर्व सभासद, राजेश गौतम पूर्व विधानसभा अध्यक्ष,फखरूद्दीन अंसारी,रफीक राईन,मोती लाल टेलर,गुडडू खान,अच्छे खान,जयप्रकाश,बबलेश,सतीश, अनिल,राहुल गौतम समेत तमाम बसपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। पूर्व जिलाध्यक्ष अंतर सिंह पाल ने कहा कि बसपा कार्यकर्ताओं में लखनऊ पहुंचने के लिये बहुत उत्साह है। युवा नेता परवेज कुरैशी एडवोकेट ने बताया कि कालपी से 15 गाड़ियों का काफिला दीवान अतीक सिद्दीकी के नेतृत्व में कालपी से लखनऊ के लिए रवाना होगा। जगजीवन अहिरवार ने बताया गांव गांव तथा मुहल्लों में जनसंम्पर्क चल रहा है।9 अक्टूबर को भारी संख्या मे कार्यकर्ता शामिल होंगे।

फोटो - पैदल यात्रियों का कालपी स्वागत करते बसपाई

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow