नव विवाहिता ने ससुराली जनों के खिलाफ कराया दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज़

कालपी (जालौन) नवविवाहिता से अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर मारपीट करने के आरोप में ससुराल पक्ष के 7 लोगों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न की सुसंगत धाराओं में कालपी कोतवाली में अभियोग दर्ज कराया है। इस प्रकरण की विवेचना महिला सब इंस्पेक्टर ममतेश कुमारी के द्वारा शुरू कर दी गई है।
पीड़ित वादिनी देवी वर्मा पत्नी विकास वर्मा पुत्री कल्लू निवाशी मोहल्ला आलमपुर कालपी ने कालपी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए अवगत कराया है की प्रार्थनी की शादी दिनांक 16-05-2025 हिंदू रीति रिवाज के अनुसार विकास वर्मा पुत्र आनंद कुमार वर्मा निवासी मोहल्ला आलमपुर कालपी के साथ संपन्न हुई थी। अपने सामर्थ के मुताबिक दान दहेज भी दिया गया था। शादी के बाद हम दोनों पक्षों में दहेज को लेकर विवाद होने लगा था। आरोपी पति विकास समेत ससुराल पक्ष के लोग प्रार्थनी की मारपीट करने लगे तथा दबाव बनाने लगे की अपने घर का हिस्सा मांगों तथा 5 लाख रुपए मायके से लेकर आओ दिनांक 26-05-2025 को प्रार्थना का पति आलमपुर से हटकर कालपी की मोहल्ला राजेपुरा में किराए का कमरा लेकर रहने लगे। दिनांक 04-08-2025 को पति एवं उसके साथियों ने प्रार्थनी की मारपीट की। पीड़ित महिला की शिकायत पर आरोपियों पति विकास वर्मा, अनिल वर्मा, आकाश, निखिल समेत नामजदो के खिलाफ बी एन एस को धाराओं 85/115(2)/352/351(2) तथा दहेज प्रबंध अधिनियम की धाराओं 3/4 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करके पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?






