ओवरलोड बालू डंपर फँसने से लोगों में बढ़ा आक्रोश, विभाग की लापरवाही पर उठे सवाल

कोंच (जालौन) नगर के पिण्डारी मार्ग पर सड़क की बदहाल स्थिति अब लोगों के सब्र का बाँध तोड़ रही है आए दिन इस मार्ग पर गहरे गड्ढों और उखड़ी सड़क से होकर ओवरलोड बालू से भरे डंपर निकल रहे हैं जो अक्सर महंत नगर स्थित दूध डेरी के पास फँस जाते हैं इससे घंटों जाम की स्थिति बनी रहती है और आमजन परेशान हैं वहीं
स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रतिदिन सुबह-सुबह ओवरलोड वाहन निकलने से सड़क पर गड्ढे और ट्रैफिक का संकट बना रहता है स्थिति यह है कि स्कूली वाहन मोटरसाइकिल सवार और पैदल राहगीर हर रोज़ जोखिम भरे हालात में इस रास्ते से गुजरते हैं दिन गुरुवार की सुबह एक बार फिर अधिकारियों की लापरवाही से एक डम्फर फस गया और लोग परेशान होते दिखे दिन रविवार से गुरुवार तक आये दिन बड़े बाहन रोज फस रहे है योगी सरकार के निर्देशों के बाद भी सुस्त विभाग
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में निर्देश दिए थे कि आगामी त्यौहारों से पहले प्रदेश में सभी खराब सड़कों और गड्ढों की मरम्मत कर दी जाए लेकिन कोंच का पिण्डारी रोड इन निर्देशों की खुली अनदेखी कर रहा है स्थानीय नागरिकों का कहना है कि संबंधित विभाग की लापरवाही के चलते आज भी यह मार्ग खतरनाक स्थिति में है इमरजेंसी सेवाओं पर असर प्रशासन मौन
सड़क की जर्जर हालत के कारण एम्बुलेंस और झांसी जाने वाले लोगो को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है क्योंकि यहां कोई संकेतक बोर्ड या चेतावनी चिन्ह तक नहीं लगाए गए हैं जिससे आए दिन दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है दिन गुरुवार को उरई मुख्यालय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दौरे पर आ रहे हैं तो नगरवासियों ने मांग की है कि प्रशासन और विभागीय अधिकारियों की लापरवाही पर कठोर कार्रवाई की जाए और सड़क निर्माण कार्य तुरंत शुरू कराया जाए
स्थानीय लोगों का कहना है कि आखिर किसकी शह पर नगर में भारी बाहन बालू से लदे ओवरलोड ट्रक?किसकी शह पर प्रवेश कर रहे है यह सवाल अब प्रशासन से जवाब मांग रहा है।
हर सुबह स्कूल जने वाले छोटे बच्चे सड़क जाम में फँसकर देर से पहुँचते हैं। अभिभावकों ने कहा कि यदि जल्द सुधार नहीं हुआ तो विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
What's Your Reaction?






