अलग-अलग स्थानों से 42 अदद अवैध शराब के क्वार्टरों सहित 2 युवक गिरफ्तार

Oct 12, 2025 - 18:54
 0  12
अलग-अलग स्थानों से 42 अदद अवैध शराब के क्वार्टरों सहित 2 युवक गिरफ्तार

कालपी (जालौन) पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार के निर्देश पर इलाकाई पुलिस ने अभियान चलाकर दो लोगों को गिरफ्तार कर के 42 अदद नाजायज शराब सहित गिरफ्तार कर के चालान कर दिया।

पुलिस सूत्रों के रामगंज चौकी इंचार्ज विशाल भढा़ना, सब इंस्पेक्टर शैलेश कुमार,सिपाही निखिल कुमार, सिपाही हनीफ शाह क्षेत्र में भ्रमणशील थे।इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर मुहल्ला तरीबुलदा में अंडरपास समीप संदिग्ध अवस्था मे एक बोरी लिये एक युवक दिखाई दिया। पुलिस टीम ने घेराबंदी करके बोरी की तलाशी में 21 क्वार्टर देशी अवैध शराब सहित आरोपी युवक अमित कुमार निवासी मोहल्ला तरीबुलदा कालपी को पकड़ लिया। उपनिरीक्षक ने आरोपी युवक को गिरफ्तार करके सुसंगत धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया। इसी क्रम में सब इंस्पेक्टर सूरजपाल ने ग्राम मटरा रोड में अवैध तरीके से शराब लेकर जा रहे आरोपीय युवक गंगा चरण पुत्र चतरे निवासी ग्राम मटरा को 21 अदद नाजायज शराब के क्वार्टरों सहित गिरफ्तार कर के चालान कर दिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow