प्रभु की भक्ति से ही होगी जीवन नैया पार - भागवताचार्य राम जी श्याम जी महाराज
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी/ जालौन कालपी प्रभू की भक्ति से ही जीवन की नइया पार होगी।उक्त उदगार भगवताचार्य रामश्याम जी महाराज ने अपने श्रीमुख से सुनाते हुये श्रोताओ को भाव विभोर कर दिया। नगर के तरीबुल्दा स्थित ढोडेश्वर महादेव मंदिर के निकट कपीश शुक्ला के प्रथम जन्मोत्सव व स्वर्गीय योगेश शुक्ला एड0 की स्मृति में आयोजित पाचवें दिवस की कथा सुनाते हुये कहाकि जीवन की नइया बिना भगवत भक्ति के पार नही होगी यह कटु सत्य है।इसलिए अपने कल्याण व परिवार के कल्याण के लिये ईश्वर भक्ति में अपना ध्यान लगाये। महात्मा बनना बैराग्य नही है गृहस्थ जीवन में रहकर अपनी जिम्मेदारियों को निभाकर फिर भगवत भक्ति करे इस प्रसंग को सुन श्रोता भाव विभोर हो उठे। इस दौरान कथा परीक्षित के रूप में श्रीमती कौशिकी व उल्लास शुक्ला ने कथा का आनंद लिया। इस दौरान प्रमुख रूप से मनोज चतुर्वेदी,ज्ञानेन्द्र मिश्रा,सुनील शर्मा,अशोक पाण्डेय,पंकज पाण्डेय,विवेक तिवारी,उज्वल गुप्ता,रामबाबू प्रजापति,विजय सिंह,वीरेन्द्र यादव,कमल सोनी,अरविन्द सोनी आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?