विधालय मे आयोजित आयुर्वेदिक शिविर में 189 रोगियों का। हुआ इलाज

Sep 30, 2023 - 18:04
 0  50
विधालय मे आयोजित आयुर्वेदिक शिविर में 189 रोगियों का। हुआ इलाज

अमित गुप्ता

संवाददाता

कालपी/जालौन शनिवार को आयुष आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय कालपी तत्वधान मे एम.सी.विधा निकेतन कालपी में शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 189 मरीजों का परीक्षण करके उपचार किया गया

सदर बाजार स्थित विधालय के परिसर मे प्रमुख चिकित्सक डा.नरेश मैहर तथा समाजसेवी जय खतरी की मौजूदगी मे आयोजित शिविर का प्रारंम्भ धनवंत्री भगवान पूजन से शुरू हुआ शिविर में डॉक्टर पूर्णिमा चटर्जी द्वारा 189 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया 

शिविर में मौजूद नागरिकों को संबोधित करते हुए चिकित्सा अधिकारी डॉ नीतेश सचान ने कहा कि आयुर्वेदिक पद्धति में जटिल से जटिल बीमारियों का उपचार है उन्होंने बदलते मौसम को देखते हुए नागरिकों को रोंगो से बचाव करने के लिए जागरूक किया 

उन्होंने जागरूक करते हुए कहां के इस मौसम मे जुकाम, बुखार तथा खुजली की समस्या पैदा होती है उन्होंने

 डॉक्टरों की परामर्श से दवाइयों का प्रयोग करें सभी लोग सतर्कता बनाए रखें तथा सेहत का ख्याल रखें शिविर में बृजेन्द्र स्वरूप पाल फार्मासिस्ट राजकीय आयु.चिकित्सालय बबीना द्वारा औषधि वितरित की गई ।शिविर में सरिता देवी आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow