बीस दिनों से फुका है ट्रांसफार्मर,तमाम शिकायतों के बाद भी नहीं सुनी जा रही ग्रामीणों की करुण पुकार

Aug 19, 2024 - 19:04
 0  81
बीस दिनों से फुका है ट्रांसफार्मर,तमाम शिकायतों के बाद भी नहीं सुनी जा रही ग्रामीणों की करुण पुकार

कदौरा (जालौन) विकासखण्ड के दूर दराज बसे ग्राम बड़ागांव की एक हजार से अधिक आबादी पिछले बीस दिनों से अंधेरे मे गर्मी और बरसाती कीड़े मकूड़ों के भय में जी रही है आधा दर्जन लिखित व ऑन लाईन शिकायत करने के बाद भी सम्बन्धित अधिकारी ने सुध नही ली !

ग्रामीण अरूण कुमार, इस्माइल भाई,रामबाबू, मोतीलाल ,छोटू ,रूपचंन्द, तेजकुमार आदि ग्रामीणों ने बताया कि पूरे गांव की विधुत केबिल पूरी तरह से जर्जर व भष्ट हो चुकी है ! गांव मे चार ट्रासफार्मर लगे हैं पर केबिल खराब होने के कारण लोगों ने अपनी निजी केबिल से सीधे ट्रांसफार्मर से जोड़़ लिया !एक तो मस्ट केबिल और तमाम कनैक्सन सीधे ट्रांसफार्मर से जुडे़ है जो पांच पांच सो मीटर दूर से है जिसके चलते ट्रांसफार्मर पर लोड अधिक पड़ जाता है और ट्रांसफार्मर जल जाते हैं ! इस समस्या का समाधान तभी संभव है जब गांव की केबिल बदली जाए उक्त सम्बन्ध में कई बार वधुत विभाग में प्रार्थना पत्र दिया है पर आज तक ग्रामीणों की किसी भी शिकायत का कोई असर नहीं हुआ है!ग्रामीणों ने कहा इस बरसात के समय सांप बिच्छू सहित। बरसाती कीड़ों के काटने का डर भी बना रहता है बच्चे भी पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं मोमबत्ती और सरसों के तेल के दिए की रोशनी से काम चला रहे हैं !हम ग्रामवासियों की जिंदगी नरक बन गयी है पत्र के माध्यम से माननीय जिलाधिकारी उपजिलाधिकारी कालपी से प्रार्थना करते है हमारी समस्या को संज्ञान में लेकर विधुत व्यवस्था को सुचारू करने का आदेश दें !ताकि हमारा और हमारे बच्चों का जीवन सुरक्षित हो !

इस मामले में कदौरा एस डी ओ विद्युत विभाग से बात हुई तो उन्होंने कहा की बहुत जल्द ही इस समस्या का समाधान कर दिया जाएंगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow