पुलिस उपाधीक्षक जालौन रवींद्र गौतम को सेवानिवृत्ति पर दी गई भावभीनी विदाई
रिपोर्ट ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन
उरई जालौन कोतवाली जालौन परिसर में पुलिस उपाधीक्षक जालौन रवींद्र कुमार गौतम के सेवानिवृत होने पर उपजिलाधिकारी सुरेश कुमार की अध्यक्षता में विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक श्री गौतम को उपहार भेट कर उनके उज्ज्वल व सुखमय जीवन की कामना के साथ भावभीनी विदाई दी गई। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण कुमार द्विवेदी ने उनके सुखमय जीवन की कामना करते हुए उन्हें शाल उड़ाकर सम्मानित किया ।इसी क्रम में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जालौन के तहसील अध्यक्ष भगवती प्रसाद मिश्रा नगर अध्यक्ष त्रिलोकी नाथ गुप्ता वरिष्ठ पत्रकार श्रीकांत जी आलोक खन्ना अनुराग श्रीवास्तव देवेश स्वर्णकार धीरज बाथम राकेश प्रजापति विष्णु अग्रवाल विवेक मिश्रा ब्रम्हकिशोर श्रीवास्तव आदि ने सीओ रवींद्र गौतम को माला पहनाकर उन्हें भावभीनी विदाई दी। उपजिलाधिकारी सुरेश कुमार नवागन्तुक पुलिस उपाधीक्षक रामसिंह आजाद ब्लाक प्रमुख रामराजा निरंजन नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल मंडी सचिव जालौन कोतवाल विमलेश कुमार कुठौंद थानाध्यक्ष कमलेश प्रजापति निरीक्षक उदयवीर सिंह रामशरण विश्वकर्मा शिवम मिश्रा आदि ने माला पहनाकर भावभीनी विदाई दी।कालपी से आये कवि भगवान दासजी ने अपने कविता पाठ से सबको मन्त्र मुग्ध कर दिया।कोतवाली के समस्त पुलिस स्टाफ व महिला सिपाहियों ने सीओ साहब का तिलक कर भावभीनी विदाई दी।सभी लोगो ने सीओ श्री गौतम के सौम्य मृदुल स्वभाव की भूरि भूरि प्रशंसा की।उनके हरदिल अजीज स्वभाव के कारण समारोह में उपस्थित बहुत से लोगो के आँखों मे आँसू गए ,उनकी याद आती रहेगी।सीओ रवींद्र कुमार ने गौतम ने अपने सम्बोधन में कहा कि मेरे पास जो भी व्यक्ति समस्या लेकर आया।तो उसकी समस्या की जांच करवाकर उसका उचित निदान किया गया।मुझे इस बात की खुशी है कि मैने अपनी सेवा के सफलतम 35 वर्ष गुजारे। मैंने अपने सहयोगियों को सदैव उत्साहित करते हुए ट्राई अगेन एंड अगेन यू विल विन सक्सीड एट लॉस्ट का मन्त्र दिया। पत्रकार प्रिंस दिवेदी ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया।विदाई समारोह के अविस्मरणीय आयोजन में प्रभारी निरीक्षक विमलेश कुमार का योगदान सराहनीय रहा।
What's Your Reaction?