निरवाना यूनीसेक्स जिम का हुआ उद्घाटन

Oct 22, 2024 - 07:21
 0  28
निरवाना यूनीसेक्स जिम का हुआ उद्घाटन

व्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन 

उरई,जालौन। राठ रोड मौखरी मोड़ लक्ष्मी प्लाजा उरई स्थित नवीन प्रतिष्ठान निरवाना यूनीसेक्स जिम का उद्घाटन पूर्व सांसद एवं क्रमकों के चेयरमैन डा. चंद्रपाल सिंह यादव ने विधिवत फीता काटकर किया। इस अवसर पर मौजूद सैकडों गणमान्य लोगों ने युनीसेक्स जिम के संरक्षक रनवीर सिंह यादव एवं मलिक प्रवेंद्र सिंह यादव व आदर्श यादव को बधाई देते हुए प्रतिष्ठान के प्रति अपनी शुभकामना व्यक्त की। 

 मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व सांसद चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा कि इस भागदौड़ भरी जिंदगी में शरीर को चुस्त एवं दुरुस्त रखने के लिये इस तरह की जिमों की उपयोगिता बढ़ती जा रही है। इस यूनीसेक्स जिम में लोग एक ही स्थान पर सभी एक्सरसाइज कर सकते हैं और यह युवाओं नौजवानों के लिये अति महत्वपूर्ण है। यूनिसेक्स जिम के प्रोपराइटर प्रवेंद्र यादव ने जिम में मौजूद आधुनिक एक्सरसाइज मशीनों की गुणवत्ता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मुख्य अतिथि ने मशीनों पर एक्सरसाइज भी की और जिम की सराहना की। इससे पूर्व जिम के संरक्षक रनवीर सिंह यादव एवं प्रोपराइटर प्रवेंद्र सिंह यादव व आदर्श यादव ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया। रनवीर सिंह यादव ने कहा कि जिम करने के लिये जो युवा दूर दराज जाते थे उन्हें अब यह सुविधा इसी निरवाना जिम में मुहैया होगी। मौजूद लोगों ने जिम में लगी आधुनिक एक्सरसाइज मशीनों की प्रशंसा की। 

इस अवसर पर महेश यादव झांसी, जयनारायण सिंह यादव, सुभाष यादव, श्याम जी यादव, जयदेव सिंह यादव, खेत सिंह यादव, पूर्व प्रधान डकोर विनोद अहिरवार, देवेंद्र लोधी, मुकेश पटेल, अखिलेश पटेल, लाखन सिंह यादव, राम केवट यादव, जयनारायण यादव(जमरोही), अनुज दाऊ मौखरी, अंशुदास यादव, अतुल यादव, श्याम जी यादव आदि अनेक लोग मौजूद रहे। अंत में प्रवेंद्र सिंह यादव ने सभी के प्रति आभार जताया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow