प्लॉट पर कब्जा करने की नीयत से महिला को निर्वस्त्र कर की मारपीट, छीना मंगलसूत्र
जगम्मनपुर , जालौन । आवासीय पट्टे की भूमि पर कब्जा करने की नीयत से दबंगों द्वारा घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट कर उसे निर्वस्त्र करने व मंगलसूत्र छीन लिए जाने का अभियोग पंजीकृत किया गया है ।
प्राप्त विवरण के अनुसार रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम उदोतपुरा (जागीर) में मखोले पुत्र छुटकई का लगभग 40 वर्ष पुराना आवासीय पट्टा है जिस पर मखोले और उसके परिजन लगातार काबिज हैं । ग्राम उदोतपुर निवासी हरदीप पुत्र लाखन सिंह ने न्यायालय में वाद कायम करवाकर न्यायालय के आदेशानुसार रामपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि गत 21 अक्टूबर 2024 को सुबह लगभग 8:00 बजे उदोतपुरा जागीर निवासी मलखान सिंह पुत्र फुन्दी व उनके परिजन जिनकी संख्या 11 है ने मखोले के नाम के आवासीय पट्टे के प्लाट पर कब्जा करने की नीयत से ईट पत्थर लाठी डंडे से प्रहारकर प्राणघातक हमला कर हरदीप सिंह को घायल कर दिया वह जान से मारने की नीयत से फायर भी किया । हरदीप सिंह व उनके परिजन प्राण बचाने की नीयत से अपने घर में घुस गए तो पीछा करते हुए दबंगों ने घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट करते हुए निर्वस्त्र कर दिया व उसका मंगलसूत्र लूट लिया । मारपीट व शोरगुल की आवाज सुनकर गांव के लोग आ गए उन्होंने आक्रमणकारियों को ललकारा तो वह जान से मारने की नियत की धमकी देते हुए भाग गए । हरदीप सिंह ने आरोप लगाया है कि इस घटना की सूचना लेकर जब वह रामपुरा थाने पर गया तो राजनैतिक हस्तक्षेप के कारण उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई ना ही उसका चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया । न्यायालय के आदेश पर रामपुरा थाना पुलिस ने उक्त प्रकरण को मुकदमा अपराध संख्या 152 बीएनएस की धारा 191 (2 व 3) 190, 109, 310 (2), 324 (4),333, 115 (2), 352 ,351(2) के तहत अभियोग पंजीकृत जांच प्रारंभ कर दी है।
उक्त संदर्भ में थानाध्यक्ष रामपुरा से पूछे जाने पर उन्होने बताया कि उक्त प्रकरण में दूसरे पक्ष की ओर से पहले से ही हरदीप आदि के विरुद्ध मारपीट व झगडा किए जाने का मुकदमा पंजीकृत कराया गया था उस समय हरदीप या उनके परीजनों ने दूसरे पक्ष के विरुद्ध कोई आरोप नही लगाया था बाद में डाक के माध्यम से प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ था जिसकी जांच की जा रही थी जबतक पुलिस किसी नतीजे पर पहुुंचती और कोई कार्यवाही करती जबतक न्यायालय से मुकदमा लिखने का आदेश प्राप्त हुआ । न्यायालय के आदेश के अनुपालन में मुकदमा लिखा गया है , जांचकर दोषी पाए गए लोगों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
What's Your Reaction?